एक्ट्रेस कटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल एक ऐसे सेलिब्रिटी कपल हैं जिन्होंने फैंस को यह यकीन दिलाया है कि असल लाइफ में भी खुशहाल जिंदगी जी जा सकती है। कपल एक-दूसरे के प्यार में डूबे रहते हैं और उन्हें साथ देखना इंटरनेट पर हमेशा एक अलग ही अनुभव होता है। फिलहाल में कपल का एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें कटरीना ने ढीला सफेद शर्ट और मैचिंग ट्राउजर चुना, जिनके बाल पोनीटेल में थे। उनके चेहरे मास्क से ढके हुए थे। एक्ट्रेस के आउटफिट चॉइस और जिस तरह से वो चल रही थीं, उसके कारण लोगों को एक बार फिर लगा कि कटरीना प्रेग्नेंट हैं, और अपने बेबी बंप को छिपाने की कोशिश कर रही हैं।