‘बिग बॉस 17’ फेम ईशा मालवीय की पंजाबी सिनेमा में धमाकेदार एंट्री, ‘इश्कां दे लेखे’ से करेंगी डेब्यू

Isha Malviya: टीवी की चहेती बहू से रियलिटी क्वीन बनी ईशा मालवीय अब बड़े पर्दे पर धूम मचाने को तैयार हैं। बिग बॉस 17 फेम ईशा मालवीय ‘इश्कां दे लेखे’ से पंजाबी सिनेमा से डेब्यू करने जा रही हैं।

अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement

टीवी की दुनिया से लेकर रियलिटी शो तक अपनी पहचान बनाने वाली ईशा मालवीय अब बड़े पर्दे पर कदम रख चुकी हैं। ‘बिग बॉस 17’ में अपनी मौजूदगी से सुर्खियां बटोरने वाली ईशा ने अब पंजाबी सिनेमा में डेब्यू का ऐलान कर दिया है। उनकी पहली फिल्म का नाम है ‘इश्कां दे लेखे’, जिसमें वह मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरनाम भुल्लर के साथ नजर आएंगी।

फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ और सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। ईशा ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए अपने किरदार ‘जसनीत’ का परिचय दिया, वहीं गुरनाम भुल्लर फिल्म में ‘समर’ का रोल निभा रहे हैं। दोनों की जोड़ी को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। पोस्टर सामने आते ही कमेंट सेक्शन में बधाइयों और शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई।

फिल्म की कहानी और रिलीज डेट

‘इश्कां दे लेखे’ एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसे मनवीर बरार डायरेक्ट कर रहे हैं और कहानी लिखी है जस्सी लोखा ने। यह फिल्म 6 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ईशा और गुरनाम की नई जोड़ी को लेकर दर्शकों में खास क्रेज है, क्योंकि दोनों ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार रील भी शेयर की थी, जिससे फिल्म की चर्चा और बढ़ गई।


ईशा का सफर

ईशा मालवीय ने अपने करियर की शुरुआत डांस रियलिटी शोज जैसे ‘बूगी वूगी’, ‘डांस इंडिया डांस’ और ‘डांस प्लस’ से की थी। इसके बाद उन्होंने टीवी शो ‘उडारियां’ में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाई। ‘बिग बॉस 17’ में उनकी मौजूदगी ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। अब पंजाबी फिल्मों में उनका डेब्यू उनके करियर का बड़ा पड़ाव माना जा रहा है।

ईशा के फैंस मानते हैं कि यह फिल्म उनके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है। टीवी और रियलिटी शो से निकलकर बड़े पर्दे पर उनकी एंट्री न सिर्फ उनके करियर को नई दिशा देगी बल्कि पंजाबी सिनेमा को भी एक नया चेहरा मिलेगा। गुरनाम भुल्लर के साथ उनकी फ्रेश जोड़ी दर्शकों को रोमांस और ड्रामा का नया तड़का देने वाली है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।