रजनीकांत के फैंस के लिए ‘जेलर 2’ किसी त्योहार से कम नहीं है। 2023 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली सुपरहिट फिल्म ‘जेलर’ के बाद इसका सीक्वल पहले दिन से ही सुर्खियों में बना हुआ है। डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार एक बार फिर रजनीकांत के साथ ऐसा धमाका करने की तैयारी में हैं, जो बड़े पर्दे पर दर्शकों को सीट से बांध कर रखेगा। फिल्म को लेकर हर छोटी-बड़ी अपडेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। स्टारकास्ट से लेकर कहानी के संकेत तक, हर बात ने फैंस की उत्सुकता कई गुना बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि इस बार फिल्म का स्केल पहले से ज्यादा बड़ा होगा और एक्शन के साथ-साथ दमदार किरदार भी देखने को मिलेंगे।
‘जेलर 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि रजनीकांत के स्टारडम और नेल्सन की हिट मशीन का अगला अध्याय है। यही वजह है कि रिलीज से पहले ही इसे लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।
शिव राजकुमार की बड़ी एंट्री
कन्नड़ के सुपरस्टार शिव राजकुमार इस फिल्म में कैमियो से कहीं बड़ा रोल निभाएंगे। उन्होंने बताया कि उनका किरदार पिछले सीक्वल की तुलना में ज्यादा अहम होगा। शिव राजकुमार ने कहा, “जेलर 2 वहीं से शुरू होगी जहां 2023 की फिल्म खत्म हुई थी। मेरा रोल कैमियो नहीं बल्कि लंबा और प्रभावशाली होगा।”
शिव ने बताया कि वह इस हफ्ते ‘जेलर 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे। जनवरी के दूसरे हफ्ते में भी शूटिंग की तारीखें तय हैं। उन्होंने पहले ही एक दिन शूटिंग पूरी कर ली है और अब 8, 9 और 10 जनवरी को फिर से शूटिंग करेंगे।
फिल्म में शिव राजकुमार के अलावा मोहनलाल, विजय सेतुपति, विद्या बालन, मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े कलाकार भी नजर आएंगे। निर्देशक नेल्सन ने रजनीकांत को उनकी उम्र के हिसाब से बेहतरीन रोल में इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से पहले सीक्वल ने हर राज्य में धूम मचाई थी।
अपकमिंग ‘जेलर 2’ अगस्त 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है। फैंस को एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा।