Credit Cards

Janmashtami Special:  ‘हाथी घोड़ा पाल की, बर्थडे कन्हैया लाल की...’, जन्माष्टमी पर अभीरा से लेकर आरती अंजलि अवस्थी ने खोला यादों का पिटारा

Janmashtami Special: जन्माष्टमी के मौके पर स्टार प्लस स्पेशल शो ‘हाथी घोड़ा पाल की, बर्थडे कन्हैया लाल की’ टेलीकास्ट करने वाला है। इस शो में सभी लोकप्रिय कलाकार एक साथ नज़र आएंगे, जहां मस्ती, खेल और त्योहार का असली रंग देखने को मिलेगा।

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
‘हाथी घोड़ा पाल की, बर्थडे कन्हैया लाल की...’

Janmashtami Special: जन्माष्टमी के मौके पर स्टार प्लस खास इवेंट ‘हाथी घोड़ा पाल की, बर्थडे कन्हैया लाल की’ लेकर आ रहा है। इस शो में चैनल के अपने लोकप्रिय कलाकार एक साथ नज़र आएंगे, जहां मस्ती, खेल और त्योहार का असली रंग देखने को मिलेगा। कृष्ण जन्मोत्सव की खूबसूरती के बीच, यह इवेंट पारंपरिक उत्सव और दोस्ताना मुकाबले का शानदार मेल होगा, जो प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों के लिए यादगार शाम बनाएगा।

समृद्धि शुक्ला, जो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा का किरदार निभा रही हैं, ने इस जश्न का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जताई। उन्होंने कहा, “यह बहुत यादगार अनुभव था। बहुत मज़ा आया, जैसे बाकी इवेंट्स में आता है। मुझे लगता है स्टार प्लस सच में हमें खूब प्यार और ध्यान देता है, और यह दिन किसी पिकनिक जैसा लगता है। यह सभी से मिलने, बस समय बिताने और मस्ती करने का अच्छा मौका होता है। उनकी प्लान की हुई एक्टिविटीज़ और इवेंट्स कभी काम जैसे नहीं लगते, बल्कि हम सबके लिए यह एक खेल-खेल में बीतने वाला दिन होता है।”

अपनी खुद की जन्माष्टमी की यादें साझा करते हुए समृद्धि ने कहा, “मेरी सबसे प्यारी यादों में से एक है अपनी कॉलोनी में घूमना और हर गली में दही हांडी देखना। दोस्तों के साथ स्नैक्स, ड्रिंक्स और खूब मस्ती होती थी। जन्माष्टमी से एक रात पहले, ठीक रात 12 बजे कान्हाजी के जन्मदिन पर, मेरे माता-पिता मुझे मंदिर ले जाते थे, जहां भजन होते थे। यह मेरे त्योहार मनाने की शुरुआती और सबसे संजोई हुई यादों में से एक है।”

वहीं श्रितमा मित्रा ने स्टार प्लस के जन्माष्टमी स्पेशल को बताया "मस्ती और धमाल से भरपूर पैकेज"। आरती अंजलि अवस्थी में आरती का रोल निभाने वाली श्रितमा मित्रा ने शूटिंग का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "हाल ही में जन्माष्टमी की शूटिंग के लिए मुंबई जाना एक शानदार अनुभव था! शूटिंग थकाने वाली जरूर थी, लेकिन पूरे अनुभव ने मुझे बहुत एनर्जी दी। ऐसे खूबसूरत स्टार इवेंट का हिस्सा बनना हमेशा रोमांचक होता है। मेरी टीम और मैंने हर सीन में पूरी मेहनत की, लगातार काम किया, फिर भी माहौल में खुशी और दोस्ती बनी रही।"

उन्होंने आगे कहा, "हमने कुछ शानदार परफॉर्मेंस दिए, और लड़कियों और लड़कों के बीच मस्ती भरी बातें और झलक ने इस पूरे प्रोग्राम में और मजा जोड़ दिया। इस शूट का एक खास पल वह समय था जो मैंने रुपाली जी और अद्रिजा रॉय के साथ बिताया। हम तीनों बंगाली होने के नाते अपनी भाषा में बात करते हुए पुराने किस्से याद किए और खास यादें बनाईं। यह जन्माष्टमी पूरा धमाका साबित होगा, एक ऐसा मनोरंजन जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। मैं सभी द्वारा इसे देखे जाने का ओर इंतजार नहीं कर सकती!"


जन्माष्टमी के जश्न के हिस्से के तौर पर लड़कों की टीम और लड़कियों की टीम के बीच एक दोस्ताना मुकाबला होगा, और बड़ा सवाल यह है कि जीत का ताज किसके सिर सजेगा? देखना न भूलें 'हाथी घोड़ा पाल की, बर्थडे कन्हैया लाल की' इस शनिवार, 16 अगस्त, शाम 7 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।