Udaipur wedding: ऑरलैंडो स्थित अरबपति और इंजेनस फार्मास्युटिकल्स के सीईओ पद्मजा और रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की रॉयल शादी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है। इस शादी में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों ने मेहमानों के लिए परफॉर्म किया। अब, जेनिफर लोपेज भी इस इवेंट में चार चांद लगाने के लिए के लिए भारत पहुंच गई हैं।
एयरपोर्ट से पैप ने जेनिफर लोपेज का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर एयरपोर्ट से बाहर आती दिख रही हैं। अमेरिकी गायिका और अदाकारा ने पैप की तरफ हाथ हिलाते और उन्हें फ्लाइंग किस दिया। पैपराजी ने भी उनका भारत में वेलकम किया है। इस दौरान उन्होंने एक लंबा ब्राउन फर कोट, सन ग्लास और ब्लैक हील्स पहनी हुई थीं। लोपेज कैमरों को पोज़ दिए बिना जल्दी से अपनी कार में चली गईं।
इससे पहले, जेनिफर ने ब्रिटेन के दिग्गज संजय हिंदुजा और फैशन डिज़ाइनर नंदिता महतानी की बहन अनु महतानी की शादी में भी परफॉर्म किया था। उनकी शादी भी उदयपुर में हुई थी और कई सितारों ने ट्विटर पर जेलो के इस परफॉर्मेंस को शेयर किया था।
23 नवंबर को संगीत होने वाला है। जेनिफर लोपेज के अलावा, जस्टिन बीबर भी नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की शादी के समारोह में परफॉर्म कर रहे हैं। 21 नवंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में हुए इवेंट में बॉलीवुड सितारे रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, जान्हवी कपूर, वरुण धवन, कृति सनोन और जैकलीन फर्नांडीज ने जमकर डांस किया था। डच डीजे और रिकॉर्ड निर्माता टिएस्टो भी मेहमानों को अपनी धुनों पर नचाते नज़र आए।
उदयपुर में हो रही इस शादी के कई वीडियो इंटरनेट पर सामने आए हैं। एक वीडियो में फिल्म निर्माता करण जौहर इस समारोह के होस्ट की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में रणवीर न केवल सिम्बा के "आंख मारे" गाने पर नाच रहे हैं, बल्कि मेहमानों को भी नचा रहे हैं। वह डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की गर्लफ्रेंड के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने "व्हाट झुमका?" पर भी थिरकते हुए दिखाई दिए। नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू 23 नवंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।