Shraddha Kapoor: 252 करोड़ के ड्रग्स केस में सिद्धांत कपूर का आया नाम, श्रद्धा कपूर के भाई भेजा गया समन

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर के भाई एक्टर-डायरेक्टर सिद्धांत कपूर की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने 252 करोड़ रुपये के ड्रग केस में सिद्धांत को समन भेजा है।

अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 10:35 AM
Story continues below Advertisement
252 करोड़ के ड्रग्स केस में सिद्धांत कपूर का आया नाम

Shraddha Kapoor: मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने शक्ति कपूर के बेटे एक्टर-डायरेक्टर सिद्धांत कपूर को समन जारी किया है। श्रद्धा कपूर के भाई को अंडरवर्ल्ड से जुड़ी एक बड़ी नारकोटिक्स जांच के सिलसिले में समन भेजा जा चुका है। सिद्धांत को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 25 नवंबर को जांच एजेंसी के सामने पेश होना है।

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच तब शुरू हुई, जब महाराष्ट्र के सांगली जिले की एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से करीब 252 करोड़ रुपये कीमत की मेफेड्रोन (MD) मिला। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख ने बताया कि भारत और विदेश में ड्रग्स वाली शानदार पार्टियां ऑर्गनाइज की जा रही हैं, जिनमें बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, मॉडल, रैपर, फिल्ममेकर और यहां तक कि अंडरवर्ल्ड के दाऊद इब्राहिम से जुड़े लोग भी शिरकत करते हैं।

इन्वेस्टिगेटर्स द्वारा जांचे गए दस्तावेजों के मुताबिक इन हाई-प्रोफाइल पार्टियों में मौजूद लोगों में सिद्धांत कपूर का नाम भी शामिल हैं। ANC ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि नामों का जिक्र तो हुआ है, लेकिन पूछताछ के लिए बुलाने का मतलब उन्हें दोषी करार देना नहीं हैं। एएनसी की घाटकोपर यूनिट कपूर का बयान जल्द ही दर्ज करेगी। इसके बाद अधिकारी तय करेंगे कि आगे की कार्रवाई कैसे करनी हैं। जैसे हिरासत की मांग करना या आरोप दायर करना सही हो या नहीं।


जांच में सोशल-मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि (ओरी) से भी पूछताछ की गई है। सिद्धांत कपूर ANC के समन का जवाब देने को जल्द ही ऑफिस पहुंचेंगे। उनका बयान केस में एक अहम मोड़ बन सकता है कि लॉ-एनफोर्समेंट एजेंसियां सेलिब्रिटी से जुड़े नारकोटिक्स नेटवर्क की जांच आगे कैसे करने वाली हैं। अब फोकस इन्वेस्टिगेटर्स के साथ उनकी बातचीत पर भी होने वाला है। देखना दिलचस्प होगा कि इससे 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स केस में और कितने अहम सुराग मिलते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।