Jiya Shankar ने अभिषेक मल्हान के साथ तोड़ी सगाई की अफवाहें, मिस्ट्री मैन के साथ फोटो की पोस्ट... कहा- ये झूठी खबरें 2025 में छोड़ दें!

Jiya Shankar: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम जिया शंकर ने अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान के साथ सगाई की तेजी से वायरल हो रही अफवाहों पर करारा जवाब दिया। मंगलवार रात इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक फोटो शेयर कर उन्होंने साफ कहा कि ये सब झूठ है।

अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 11:24 AM
Story continues below Advertisement

मनोरंजन जगत में अफवाहें अक्सर सितारों की निजी जिंदगी को सुर्खियों में ला देती हैं। हाल ही में ऐसी ही चर्चा बिग बॉस OTT 2 की कंटेस्टेंट और अभिनेत्री जिया शंकर तथा यूट्यूबर अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) को लेकर तेजी से फैल गई। सोशल मीडिया पर अचानक यह दावा किया जाने लगा कि दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं और शादी की तैयारी भी शुरू हो चुकी है।

लेकिन जिया ने इन खबरों पर खुद विराम लगाते हुए सच्चाई सामने रखी। मंगलवार रात उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीर साझा की, जिसमें एक रहस्यमयी शख्स उनके माथे पर किस करता नजर आ रहा है। इस तस्वीर के साथ जिया ने कैप्शन लिखा – “लेट्स लीव फॉल्स रूमर्स इन 2025!” यानी “आइए 2025 में झूठी अफवाहों को पीछे छोड़ दें।” इस पोस्ट ने साफ कर दिया कि अभिषेक मल्हान के साथ उनकी सगाई की खबरें पूरी तरह बेबुनियाद हैं।jiya shankr (1)

जिया और अभिषेक की दोस्ती बिग बॉस OTT 2 के दौरान चर्चा में आई थी। शो में दोनों की बॉन्डिंग और बाद में किए गए म्यूजिक वीडियो ने फैंस को यह यकीन दिला दिया कि दोनों के बीच कुछ खास चल रहा है। यही वजह रही कि जब एक एंटरटेनमेंट पेज ने दावा किया कि दोनों जल्द सगाई करने वाले हैं, तो खबर आग की तरह फैल गई।


फोटो में जिया का मिस्ट्री पार्टनर उन्हें प्यार से फोरहेड पर किस कर रहा है, जो अफवाहबाजों के मुंह पर तमाचा है। जिया ने कहा, "झूठी खबरों को 2025 में अलविदा!" अभिषेक की तरफ से अभी कोई रिएक्शन नहीं आया, लेकिन फैंस डिवाइड हो गए। कुछ 'अभिया' को मिस कर रहे, तो जिया के सपोर्टर्स उनकी आजादी की तारीफ कर रहे। ये मामला दिखाता है कि रियलिटी शो की जोड़ियां अक्सर अफवाहों का शिकार होती हैं।

हालांकि जिया ने अपने पोस्ट से न सिर्फ इन अफवाहों को खारिज किया बल्कि यह भी इशारा दिया कि उनकी ज़िंदगी में कोई और खास इंसान है। तस्वीर में मौजूद शख्स की पहचान उन्होंने उजागर नहीं की, लेकिन उनके रोमांटिक अंदाज ने फैंस को यह समझा दिया कि जिया का दिल कहीं और है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।