Kailash Kher: 'जानवरों की तरह हरकतें मत कीजिए', ग्वालियर में कैलाश खेर के शो में पब्लिक हुई बेकाबू, सिंगर ने बंद किया शो

Kailash Kher: कैलाश खेर हाल में ही ग्वालियर म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सिंगर को शो बीच में ही छोड़ना पड़ गया।

अपडेटेड Dec 26, 2025 पर 10:24 AM
Story continues below Advertisement
ग्वालियर में कैलाश खेर के शो में पब्लिक हुई बेकाबू

Kailash Kher: मशहूर बॉलीवुड सिंगर और पद्मश्री कैलाश खेर के गाने लोगों के सीधा दिल को छूते हैं। हाल में ही सिंगर अपना शो करने ग्वालियर पहुंचे थे। आयोजित लाइव शो के दौरान भीड़ बेकाबू होकर हंगामा करने लगी। जब भीड़ कंट्रोल नहीं हो पाई तो सिंगर परेशान हो गए। हालात इतने खराब हो गए थे कि कैलाश खेर को बीच में ही शे को रोकना पड़ा। सिंगर ने स्टेज से लोगों से शांत रहने की अपील भी की।

जानकारी के मुताबिक, क्रिसमस के मौके पर ग्वालियर के मेला मैदान में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर एक कार्यक्रम रखा गया था। इसी कार्यक्रम में कैलाश खेर अपनी परफॉमेंस दे रहे थे। शो के दौरान अचानक दर्शकों की भीड़ बैरीकेड तोड़ते हुए स्टेज पर चढ़ने की कोशिश में लग गई।

भीड़ के स्टेज तक पहुंचने से वहां पर खूब तेजी से अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को देखते हुए कैलाश खेर ने गाना गाना बंद कर दिया। इतना ही नहीं स्टेज से उन्होंने कहा, “आप जानवरों जैसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं, प्लीज ऐसा मत कीजिए।” इसके बावजूद हालात नहीं संभले। सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ गया।


हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने या किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने हालात को संभालने की कोशिश की और भीड़ पर मुश्किल से काबू पाया। कैलाश खेर के लाइव शो देखने के लिए लाखों लोग पहुंचे थे। अपने सूफी और इंडियन फोल्क गानों के लिए पॉपुलर कैलाश खेर के ‘तेरी दीवानी’, ‘सइयां’ और ‘बम लहरी’ जैसे गाने लोगों के दिलों में बसते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।