Kailash Kher: मशहूर बॉलीवुड सिंगर और पद्मश्री कैलाश खेर के गाने लोगों के सीधा दिल को छूते हैं। हाल में ही सिंगर अपना शो करने ग्वालियर पहुंचे थे। आयोजित लाइव शो के दौरान भीड़ बेकाबू होकर हंगामा करने लगी। जब भीड़ कंट्रोल नहीं हो पाई तो सिंगर परेशान हो गए। हालात इतने खराब हो गए थे कि कैलाश खेर को बीच में ही शे को रोकना पड़ा। सिंगर ने स्टेज से लोगों से शांत रहने की अपील भी की।
जानकारी के मुताबिक, क्रिसमस के मौके पर ग्वालियर के मेला मैदान में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर एक कार्यक्रम रखा गया था। इसी कार्यक्रम में कैलाश खेर अपनी परफॉमेंस दे रहे थे। शो के दौरान अचानक दर्शकों की भीड़ बैरीकेड तोड़ते हुए स्टेज पर चढ़ने की कोशिश में लग गई।
भीड़ के स्टेज तक पहुंचने से वहां पर खूब तेजी से अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को देखते हुए कैलाश खेर ने गाना गाना बंद कर दिया। इतना ही नहीं स्टेज से उन्होंने कहा, “आप जानवरों जैसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं, प्लीज ऐसा मत कीजिए।” इसके बावजूद हालात नहीं संभले। सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ गया।
हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने या किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने हालात को संभालने की कोशिश की और भीड़ पर मुश्किल से काबू पाया। कैलाश खेर के लाइव शो देखने के लिए लाखों लोग पहुंचे थे। अपने सूफी और इंडियन फोल्क गानों के लिए पॉपुलर कैलाश खेर के ‘तेरी दीवानी’, ‘सइयां’ और ‘बम लहरी’ जैसे गाने लोगों के दिलों में बसते हैं।