मशहूर अदाकार मीना कुमारी पर अगर कोई फिल्म बनी तो यह किरदार कौन निभाएगा!आजकल यही सवाल सबके मन में है। खबर है कि मीना कुमारी के जीवन पर बायोपिक बन रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा होंगे। वह म्यूजिक कंपनी सारेगामा और अमरोही परिवार के साथ मिलकर 'कमल और मीना' नाम की फिल्म बनाने का राइट्स हासिल कर चुके हैं। इस फिल्म की कहानी में महान डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर कमाल अमरोही और मीना कुमारी की असल जिंदगी के प्रेम कहानी को बड़े परदे पर दिखाया जाएगा।
इस फिल्म के बारे में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, माना जा रहा है कि मीना कुमारी के बायोपिक के लिए कियारा आडवाणी को चुना जा सकता है। खबर है कि मीना कुमारी के रोल के लिए कियारा आडवाणी को अप्रोच किया गया है। इतना ही नहीं, कियारा आडवाणी को इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी सुनाया जा चुका है। और कियारा को ये रोल काफी पसंद भी आया है। लेकिन अभी इस रोल के लिए कियारा की तरफ से अभी OK नहीं किया गया है।
निर्देशक और उनकी क्रिएटिव टीम का मानना है कि कियारा आडवाणी इस आइकॉनिक रोल के लिए पूरी तरह फिट हैं। इस रोल के लिए जिस भावनात्मक गहराई और शालीनता की जरूरत है वह कियारा में मौजूद है।
अगर कियारा इस फिल्म के लिए हामी भरती हैं तो मैटरनिटी लीव के बाद यह पहली फिल्म हो सकती है। ‘कमल और मीना’ में न सिर्फ मीना कुमारी के जीवन को दिखाया जाएगा, बल्कि कमाल अमरोही के साथ उनके रिश्ते की गहराई और जटिलता भी सामने आएगी। फिलहाल, कास्टिंग को लेकर अंतिम फैसला आना बाकी है, लेकिन कियारा आडवाणी का नाम सामने आने से फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
एक और दिलचस्प पहलू ये है कि मीना कुमारी के अपोजिट कमाल अमरोही की भूमिका कौन निभाएगा। मीना कुमारी के पूर्व पति कमाल अमरोही का किरदार निभाने वाले अभिनेता की कास्टिंग को लेकर काफी गहमागहमी है। फिल्म में लीड एक्टर्स की केमिस्ट्री बहुत खास होगी क्योंकि इन्हीं के जरिए उनके रिश्ते की गहराई दर्शकों के दिल-दिमाग तक पहुंच पाएगी।
इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी.मल्होत्रा ने पिछले साल सितंबर में ‘कमल और मीना’ का टीज़र साझा किया था। तब मेकर्स ने साफ किया था कि फिल्म फिलहाल कास्टिंग स्टेज में है। अपने कैप्शन में सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने लिखा, “कमाल साहब और मीना जी के बीच हुए 500 से ज्यादा पत्रों और उनके निजी डायरियों का हमें एक्सेस मिला है। इससे हमें उनकी जिंदगी की कई अनकही बातों का पता चला है। फिल्म के डायरेक्टर का कहना है कि इस सच्ची कहानी को निर्देशित करना मेरे लिए बड़ा सम्मान है लेकिन इसके साथ ही जिम्मेदारी भी काफी बड़ी है। यानि फिल्म की कास्टिंग और रिसर्च दोनों में ही मेकर्स कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। अब देखना है कि फिल्म की शूटिंग कब तक शुरू होगी।