Get App

Kantara Chapter 1: 'कांतारा चैप्टर 1' की रिलीज से पहले ऋषभ शेट्टी ने पत्नी संग कोलूर मूकाम्बिका मंदिर में टेका माथा

Kantara Chapter 1: कांतारा चैप्टर 1 की रिलीज से पहले ऋषभ शेट्टी और पत्नी प्रगति शेट्टी कोलूर मूकाम्बिका मंदिर पहुंचे। नवरात्र के शुभ मौके पर उन्होंने फिल्म के सफल होने की प्रार्थना की।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 3:07 PM
Kantara Chapter 1: 'कांतारा चैप्टर 1' की रिलीज से पहले ऋषभ शेट्टी ने पत्नी संग कोलूर मूकाम्बिका मंदिर में टेका माथा
ऋषभ शेट्टी ने पत्नी संग कोलूर मूकाम्बिका मंदिर में टेका माथा

Kantara Chapter 1: होम्बले फिल्म्स और ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 इस साल की सबसे बड़ी सिनेमैटिक अनुभव बनकर सामने आई है। 2022 में कांतारा की ज़बरदस्त सफलता के बाद दर्शक इसके प्रीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। ऐसे में, अब जब ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, तो दर्शक इसमें रोंगटे खड़े कर देने वाले पल और दिल को छू जाने वाले विजुअल्स देख पा रहे हैं।

ये ट्रेलर सिर्फ उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है, बल्कि उसे पार करने में कामयाब रहा है। कहना होगा कि उसने ऐसा सिनेमैटिक तूफ़ान खड़ा कर दिया जैसा पहले कभी नहीं हुआ। इतिहास रचते हुए, ट्रेलर ने सिर्फ़ 24 घंटे में 107 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ और 3.4 मिलियन से ज़्यादा लाइक्स हासिल किए हैं। ऐसे में ट्रेलर की सफलता का जश्न मनाने और फ़िल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने के लिए, ऋषभ शेट्टी और उनकी पत्नी प्रगति शेट्टी ने कोलूर मूकाम्बिका मंदिर के दर्शन किए।

सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' के ट्रेलर लॉन्च के बाद, ऋषभ शेट्टी अपनी पत्नी प्रगति के साथ कोलूर मूकाम्बिका मंदिर पहुंचे। वहां, इस कपल ने फिल्म की सफलता के लिए देवी का आशीर्वाद लेने के साथ ही विशेष पूजा-अर्चना भी की।

कांताराः चैप्टर 1 होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें