कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के चौथे सीजन के साथ दर्शकों के बीच धमाल मचाने वाले हैं। ये शो पिछले तीन सीजन से नेटफ्लिक्स पर दर्शकों का बेहद पसंदीदा बना हुआ है और फैंस इसे बड़े उत्साह के साथ देखते आ रहे हैं। चौथे सीजन के लिए दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और हर कोई जानना चाहता था कि कपिल शर्मा कब अपनी हंसी और मस्ती लेकर लौटेंगे। इस लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कपिल ने अपने फैंस को खुशखबरी दी और चौथे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया।
कपिल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, लेकिन उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब देते हुए साफ कर दिया कि उनका ये कॉमेडी शो 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा। अब फैंस पहले एपिसोड में कौन-कौन से खास गेस्ट नजर आएंगे, इसे लेकर भी उत्सुक हैं।
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के प्रमोशन के दौरान कपिल ने ट्विटर पर Ask Me Anything सेगमेंट के दौरान फैंस के सवालों का जवाब दिया। इसी बातचीत में उन्होंने बताया कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का चौथा सीजन 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।
पहले एपिसोड में क्रिकेट जगत के दो बड़े नाम देखने को मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ और नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ शो में शामिल होंगे।
फैंस की मांग के अनुसार कपिल ने कहा कि उनकी विराट कोहली से अभी मुलाकात नहीं हुई है। लेकिन जब भी यह मुलाकात होगी, विराट कोहली को शो में बुलाना उनकी प्राथमिकता में होगा।
फिल्म प्रमोशन में व्यस्त कपिल
कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी कारण उन्होंने अभी तक अपने शो के चौथे सीजन के लिए ज्यादा समय नहीं दिया। उनकी फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।