Credit Cards

Rakhee: 22 साल बाद राखी ने किया कमबैक, इस ओटीटी पर देख सकते हैं एक्ट्रेस की लेटेस्ट फिल्म

Rakhee: मेरे करन-अर्जुन आएंगे..., ये डायलॉग सुनते ही राखी गुलजार का चेहरा आंखों के सामने उतर आता है। कई सालों से राखी ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाकर रखी हुई है। अब 22 साल बाद उन्होंने एक बंगाली फिल्म से ओटीटी पर कमबैक किया है।

अपडेटेड Aug 17, 2025 पर 4:40 PM
Story continues below Advertisement
22 साल बाद राखी गुलजार ने किया कमबैक

Rakhee: करन-अर्जुन फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान की मां बनीं Rakhee Gulzar को किसी इंट्रो की जरूरत नहीं है। हालांकि कई सालों से वे सिनेमा से दूर थीं, लेकिन अब 22 सालों बाद उन्होंने पर्दे पर कमबैक कर लिया है। एक बंगाली फिल्म में वह नजर आई हैं। हालांकि ये फिल्म मई में रिलीज हो चुकी थी, लेकिन ओटीटी पर महीनों बाद इसे रिलीज किया जा रहा है।

राखी गुलजार बंगाली फिल्म अमर बॉस में दिखाई दी है। ये फिल्म मई में रिलीज हुई थी। राखी की मौजूदगी ने इस फिल्म को टॉलीवुड की साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बना दिया है। नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फैमिली ड्रामा में राखी गुलजार और शिबोप्रसाद मुखर्जी लीड किरदारों में नजर आए हैं। दिल छू लेने वाली कहानी और राखी गुलजार की एक्टिंग ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि बंगाली फिल्म देखने पर मजबीर कर दिया है।

यह बंगाली ड्रामा फिल्म अब 22 अगस्त 2025 को ZEE5 पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये OTTplay Premium पर भी स्ट्रीमिंग के लिए मौजूद होगी। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। वहीं राखी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।


बता दें ये फिल्म बुक पब्लिशर अनिमेष (शिबोप्रसाद मुखर्जी) के किरदार के ईर्द गिर्द बुनी गई है, जिसका जीवन तब परेशानियों से भर जाता है, जब उसकी बुढ़ी मां शुभ्रा (राखी गुलजार) उसके ऑफिस में ट्रेनी के रूप में काम करने आ जाती है। अमर बॉस ने इमोशनल कहानी में कॉमेडी भी दिखाई है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। एक बुजुर्ग का यंग लोगों के साथ काम करने के अनोखे विचार ने दर्शकों का काफी ध्यान खींचा है। इस आइडिया ने पीढ़ियों के बीच अंतर और बुढापे में अकेलेपन के होने वाले अहसास को दर्शाया है।

कहानी में दिखाया जाता है कि जैसे-जैसे शुभ्रा ऑफिस में समय बिताती हैं, उसकी मौजूदगी चीजों को अच्छा बनाने लगती है। उनका देखभाल करने वाला स्वभाव और अलग नजरिया ऑफिस को पॉजीटिव एनर्जी से भर देता है। फिल्म दिखाती है कि कैसे युवा कर्मचारियों के साथ उनकी बातचीत उन्हें मानसिक रूप से विकास करने में हेल्प करती है और ऑफिस के माहौल तारोताजा हो जाता है।

प्रमोशन के समय मीडिया के साथ बातचीत के दौरान लीड एक्टर शिबोप्रसाद मुखर्जी ने राखी गुलजार को शानदार एक्टर बताया था। फिल्म मेकर और एक्टर ने कहा था कि उन्हें और उनके काम को देखकर नहीं लगता कि राखी जी 22 सालों बाद लौट रही हैं। ये बिल्कुल ऐसा है जैसे एक एक्सपीरियंस बल्लेबाज खेल रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।