Karan Kundrra and Tejasswi Prakash: एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी के सबसे पसंदीदा कपल में से एक है। कपल की हर फोटो को फैंस काफी पंसद करते हैं। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अक्सर किसी ना किसी खबर को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश इस समय दुबई में है और ऐसी खबर आ रही है कि करण और तेजस्वी अपने फैंस को कुछ बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं।
न्यूज18 शोशा के मुताबिक, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जल्द ही एक नए शो में नजर आने वाले है और उस शो का नाम "दुबई ब्लिंग" है। दोनों इस समय दुबई इस ग्लोबल पॉपुलर शो की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं है कि करण और तेजस्वी पूरे सीजन में हिस्सा लेंगे या किसी खासएपिसोड में नजर आएंगे। अभी तक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की तरफ से इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
एक करीबी सूत्र ने बताया, "करण और तेजस्वी इस समय दुबई में हैं और वे दुबई ब्लिंग की शूटिंग कर रहे हैं। दोनों को काफी लोग पसंद करते हैं और दोनों की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है, इसलिए शो के निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया है। दुबई ब्लिंग में उनका आना उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ा गिफ्ट होगा।" बता दें करण और तेजस्वी के पास दुबई में एक शानदार अपार्टमेंट भी है। इस अपार्टमेंट को उन्होंने 2022 में साथ में खरीदा था। नए घर के बारे में बात करते हुए, तेजस्वी ने इसे अपना "सपनों का महल" कहा था।
कब हुई थी करण-तेजस्वी की मुलाकात
बता दें करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच प्यार की शुरुआत बिग बॉस 15 के घर से हुई थी। दोनों कपल कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों के शादी की काफी अफवाह उड़ी थी। जब तेजस्वी की मां सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में आई थी तो वहां पर फराह खान ने जब उनसे पूछा, "शादी कब होगी?" तो उन्होंने कहा, "इसी साल हो जाएगी।" इसके बाद फराह खान ने तेजस्वी को बधाई दी, लेकिन तेजस्वी ने शादी की बात को मना कर दिया।