OTT Releases: इस वीकेंड ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का होगा ओवर डोज, 'छोरी 2' से लेकर 'छावा' तक ये फिल्में-सीरीज हो रही रिलीज

OTT Releases this week: अप्रैल के दूसरे हफ्ते ओटीटी पर जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जो आपके वीकेंड को और भी ज्यादा मजेदार बना देंगी। इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी

अपडेटेड Apr 10, 2025 पर 4:36 PM
Story continues below Advertisement
इस हफ्ते Netflix, Prime Vidoe और JioHotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं

OTT Releases This Week: अप्रैल के दूसरे हफ्ते में आपको ओटीटी पर जबरदस्त एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। इस हफ्ते ओटीटी पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिनको आप घर बैठे आराम से देख सकते हैं। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको एक्शन, क्राइम, थ्रिलर और रोमांस से भरपूर शो देखने को मिलेगा। अगर आप ओटीटी पर फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं, तो तैयार हो जाइए इस हफ्ते के शानदार एंटरटेनमेंट के लिए। इस हफ्ते ओटीटी पर 'छावा', 'डॉक्टर हू सीज़न 2' और 'छोरी 2' जैसी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिन्हें आप घर बैठे मजे से देख सकते हैं।

7 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच ZEE5, SonyLIV, Netflix, Prime Vidoe और JioHotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज देखने को मिलेंगी।

छोरी 2 (अमेजन प्राइम वीडियो)


'छोरी 2' फिल्म 11 अप्रैल 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। ये फिल्म 2021 की हॉरर मूवी 'छोरी' का सीक्वल है। इसमें नुसरत भरुचा एक बार फिर साक्षी के रोल में नजर आएंगी, जो अपनी बीमार बेटी इशानी के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती है। लेकिन उसे मजबूरन उस डरावने गांव में वापस जाना पड़ता है, जहां से वो पहले कभी भाग निकली थी। फिल्म में सोहा अली खान और गशमीर महाजनी भी अहम किरदारों में हैं। इस फिल्म में नुसरत भरुचा, सोहा अली खान, गशमीर महाजनी और सौरभ गोयल नजर आएंगे। इसे विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर हैं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और जैक डेविस।

छावा (नेटफ्लिक्स)

विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर डिजिटल डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो मुगल सम्राट औरंगजेब के खिलाफ संघर्ष करते हैं। यह 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है।

ब्लैक मिरर सीजन 7 (नेटफ्लिक्स)

चार्ली ब्रूकर की डार्क-कॉमेडी एंथोलॉजी सीरीज 'ब्लैक मिरर सीजन 7' 10 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर नए छह एपिसोड के साथ रिलीज हो रही है। इस सीरीज में अक्वाफिना, एम्मा कोरिन, पॉल जियामाटी, रशीदा जोन्स, क्रिस्टिन मिलियोटी, क्रिस ओ'डॉव और इसा रे जैसे कलाकार हैं। इनमें से दो एपिसोड पिछले सीजन जैसे यूएसएस कॉलिस्टर और बैंडर्सनैच पर बेस्ड हैं। दर्शक इस डायस्टोपियन ड्रामा का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इसके पिछले सभी सीजन हिट रहे थे।

द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6 (जियो हॉटस्टार)

ग्राफिक इंडिया और शरद देवराजन द्वारा बनाई गई पॉपुलर एनिमेटेड पौराणिक सीरीज 'द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6' के नए सीजन में हनुमान अपने दोस्त लक्ष्मण की जान बचाने के लिए संजीवनी बूटी लाने जाते हैं। इस बार रावण हनुमान को द्रोणागिरी पर्वत तक पहुंचने से रोकने की कोशिश करेगा। नए सीजन में हनुमान अपने दोस्त लक्ष्मण को बचाने की कसम खाते हैं। ये सीरीज 11 अप्रैल को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

'डॉक्टर हू सीजन' (जियो हॉटस्टार)

इस सीरीज में नकुटी गत्वा पंद्रहवें डॉक्टर के रूप में दूसरी बार लौटने जा रहे हैं। वह एक एलियन टाइम लॉर्ड हैं जो टार्डिस नामक एक यांत्रिक मशीन से समय और अंतरिक्ष के सफर पर निकलेंगे। टार्डिस बाहर से एक ब्रिटिश पुलिस बॉक्स जैसा दिखता है।'डॉक्टर हू सीजन' 12 अप्रैल से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है।

PVR-INOX का तगड़ा ऑफर – सिर्फ ₹99 में मूवी टिकट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 10, 2025 4:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।