Karan Kundrra Slams Trolls: पॉपुलर टीवी एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश 2021 से एक दूसरे को डेट कर कर हैं। दोनों की नजदीकियां 'बिग बॉस 15' के घर में बढ़ी थीं। करण और तेज एक-दूसरे से डूब चुके हैं। इनका ये रिश्ता घर के बाहर भी सक्सेस है। हाल ही में करण ने अपने रिश्ते को लेकर झूठी खबरें फैलाने वाले कुछ YouTube चैनलों को फटकार लगाई है। इन यूट्यूब पेजों पर करण और तेजस्वी के रिश्ते को लगातार काफी दिनों से 'फर्जी' बताया जा रहा था। सिर्फ यही नहीं, करण पर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर को धोखा देने के भी आरोप लग रहे हैं।