Get App

Kareena Kapoor Khan: श्रद्धा के बाद भूतनी बन लोगों को डरने के लिए बेबो हैं तैयार, 20 साल छोटे एक्टर से फरमाएंगी इश्क!

Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान एक बार फिर से लाइम लाइट में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस के चर्चा में आने की वजह उनकी आने वाली नेक्ट फिल्म है, जिसमें वह अपने से कई साल छोटे एक्टर के साथ रोमांस करती दिखने वाली हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 2:29 PM
Kareena Kapoor Khan: श्रद्धा के बाद भूतनी बन लोगों को डरने के लिए बेबो हैं तैयार, 20 साल छोटे एक्टर से फरमाएंगी इश्क!

Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा का विषय बन गईं हैं। इस फिल्म में वह एक भूतिया किरदार निभाने वाली हैं। खबरों के मुताबिक, वह अपने से काफी छोटे अभिनेता के साथ रोमांस भी करेंगी। बॉलीवुड अभिनेत्री 44 साल की हैं और खबरों के मुताबिक, वह एक अपने से 20 साल छोटे एक्टर के साथ इश्क फरमाने जा रही हैं।

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक बेबो को भूत के रूप देखने बेहद दिलचस्प होने वाला है। ये कहानी एकदम फ्रेस होगी। वहीं यह फिल्म हॉरर जॉनर में एक नई जगह बनाएगी। फिल्म एक मज़ेदार, अलग शैली के उपन्यास पर आधारित है, और करीना इसके लिए बिल्कुल सही चॉइस हैं।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म हुसैन दलाल के द्वारा लिखी गई है। दलाल ने अयान मुखर्जी के साथ ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 सहित कई फिल्मों में काम किया हैं। वहीं खास बात यह की इस फिल्म में करीना 20 साल छोटे अभिनेता के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी। हालाँकि, इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बॉलीवुड में बड़े एक्टर्स का पर्दे पर छोटी उम्र की अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करने का चलन पुराना और आम है। हाल ही में, रणवीर सिंह को सारा अर्जुन के साथ पर्दे पर रोमांस करने के लिए काफी ट्रोल किया गया है। सारा की उम्र 20 साल है। वहीं रणवीर सिंह 38 साल के हैं। इसी बीच, करीना के एक छोटे एक्टर के साथ रोमांस करने की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है। हालाँकि ये सिर्फ अटकलें हैं, इनकी पुष्टि अभी बाकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें