Get App

Homebound is India official entry for Oscar 2026: करीना कपूर से लेकर अनन्या पांडे तक बॉलीवुड सेलेब्स ने होमबाउंड की ऑस्कर एंट्री पर जताई खुशी

Homebound is India official entry for Oscar 2026: अकादमी 2026 पुरस्कारों में होमबाउंड ने भारत की तरफ से अधिकारिक रूप से एंट्री की हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी ने करण जौहर को बधाई दी है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 4:10 PM
Homebound is India official entry for Oscar 2026: करीना कपूर से लेकर अनन्या पांडे तक बॉलीवुड सेलेब्स ने होमबाउंड की ऑस्कर एंट्री पर जताई खुशी
करीना कपूर से लेकर अनन्या पांडे तक बॉलीवुड सेलेब्स ने होमबाउंड की ऑस्कर एंट्री पर जताई खुशी

Homebound is India official entry for Oscar 2026: होमबाउंड ने 2026 के ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से अधिकारिक रूप से एंट्री की है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है।, इस लिस्ट में कई हस्तिया शामिल हैं, जिन्होंने बधाई दी और उत्साह व्यक्त किया है।

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर करण जौहर और फिल्म की पूरी टीम को बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने होमबाउंड का एक पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरे प्यार karanjohar को बधाई। अद्भुत neeraj.ghaywan, adarpoonawalla, apoorva1972, ishaankhatter, janhvikapoor, vishaljethwa06, reem_sameer8 और dharmamovies को बधाई। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे देखने के लिए मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं।"

अनन्या पांडे ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर अपने विचार साझा करते हुए अपनी खुशी ज़ाहिर की। उन्होंने लिखा, "वाह!! यह अविश्वसनीय है। पूरी टीम को बधाई। इस खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली फिल्म को सिनेमाघरों में देखने का बेसब्री से इंतज़ार है। आप जो भी बनाते हैं, वह एक मास्टरक्लास है। आप सभी के लिए बहुत-बहुत खुश हूं!!!"

सारा अली खान, संजय कपूर, शकुन बत्रा सहित कई अन्य हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म के कलाकारों और क्रू को बधाई दी। फिल्म के कलाकारों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की हैं। फिल्म में अहम भूमिका निभा रहीं जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, "इस फिल्म का हर हिस्सा किसी सपने से कम नहीं रहा। यह सफ़र, लोग, इस कहानी का मतलब और यह हमारी टीम के सभी लोगों के लिए कितना निजी रहा है। हर कदम पर मैं आभारी हूं कि मैं इस सफ़र की गवाह बन सकी, जो मेरे लिए वाकई अपने आप में एक इनाम था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें