फिल्म- तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी...
फिल्म- तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी...
रेटिंग-3.5
निर्देशक- समीर विद्वंस
कलाकार- कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Review: रोम कोम ऐसा जॉनर है जो दर्शकों को आसानी से अपनी तरफ खींच लेता है। एक्शन फिल्म के दौर में कॉमेडी के साथ रोमांस का तड़का लोगों को पसंद आता है। दर्शकों के दिमाग को हल्का रखता है, साथ ही मार काट से कुछ अलग दिखाता है। जनता की नब्ज को पकड़ते हुए करण जौहर अपने स्टाइल में रोम कोम फिल्म लेकर आए हैं। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी रिलीज हो गई है।
फिल्म की कहानी
कार्तिक आर्यन यानी रे अपनी मम्मी पिंकी यानि नीना गुप्ता के साथ एक वेडिंग प्लानिंग कंपनी चलाते हैं। उनका परिवार अमेरिका में सेटल है। रे अपनी मां के साथ इंडिया में एक शादी को कराने पहुंचे हैं। इसके चलते वह क्रोएशिया जाते हैं। यहां रे की मुलाकात होती है रूमी यानि अनन्या पांडे से होती है। बस यही से शुरू होता है दोस्ती...प्यार...ब्रेकअप का इमोशनल ड्रामा। दोनों को प्यार तो होता है लेकिन लव स्टोरी में आता है ट्विस्ट। इसके बाद क्या-क्या होता है दोनों के बीच आपको फिल्म देखनी पड़ेगी जानने के लिए...
फिल्म का डायरेक्शन
करन श्रीकांत शर्मा ने फिल्म को अच्छे तरीके से लिखा है। फर्स्ट हाफ में और मेहनत की जा सकती थी। कहीं-कहीं थोड़ी कमियां दिखती हैं। लेकिन सेकेंड हाफ में आपको तालियां और सीटी बजाने में मजबीर कर देता है। समीर विद्वंस का निर्देशन शानदार है। उन्होंने एक्टर्स और लोकेशन्स को बखूबी दिखाया है। एक से एक सुंदर सीन आपको देखने को मिलेंगे।
मजेदार है फिल्म
इस फिल्म में आपको एक एंटरटेनमेंट फिल्म में जो होना चाहिए वो सब मिलेगा। शानदार बॉडी वाला हीरो, सुंदर हॉट हीरोइन...शानदार लोकेशन, सुंदर कॉस्टयूम, कमाल की कहानी, मजेदार म्यूजिक, इमोशन और लास्ट में एक अच्छा मैसेज, फिल्म की शुरुआत टिपिकल लव स्टोरी जैसे होते दिखेगी। लेकिन धीरे-धीरे फिल्म से आपको प्यार हो जाएगा।
लोकेशन देख घूमने का बना लेंगे प्लान
क्रोएशिया की लोकेशन्स देखकर आपका ट्रिप पर जाने का मन हो जाएगा। आपको फर्स्ट हाफ में विजुअल बहुत शानदार देखने को मिलेंगे। लेकिन सेकेंड हाफ में फिल्म इमोशनल भी करती है। लास्ट में आप एक प्यारी सी मुस्कान के साथ सिनेमाघरों से बाहर आ जाएंगे। एक दम लल्लनटॉप मूड में। कॉस्टयूम डिजाइनर ने दिल जीतने वाला काम किया है। फिल्म में कई जगह मस्त पंच लाइन आपको इंप्रेस करेंगी।
जरूर देखें फिल्म
हम आप से बस इतना ही कहना चाहेंगे कि फिल्म को जल्दी से जल्दी देख लें। ये फिल्म इन छुट्टियों में अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ देखना एक मस्त प्लान है। फिल्म देखने के बाद आपको जरा भी गिल्टी नहीं होगी। वैसे भी कार्तिक आर्यन की लव स्टोरीज फिल्म शानदार होती हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।