कार्तिक आर्यन के पास इन दिनों फिल्मों की लाइन लगी हुई है। हर फिल्म को वह अपना तय समय देकर बारी-बारी से शूटिंग कर रहे हैं। इन दिनों अभिनेता 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) के शेड्यूल को पूरा करने में व्यस्त चल रहे हैं। फिल्म से जुड़ी अपडेट एक्टर सोशल मीडिया पर देते रहते हैं। हाल में उन्होंने एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म के सेट पर एक और बॉलीवुड एक्टर दिख रहा है।
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' मूवी में कार्तिक आर्यन एक बार फिर बॉलीवुड की खूबसूरत स्टारकिड अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ स्क्रीन पर रोमांस फरमाने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इसी साल मई में शुरू कर दी गई थी। अब फुल मूड में फिल्म की कास्ट शूटिंग को तय समय में पूरा करने में लगी हुई है। इस बीच सेट पर एक नए एक्टर ने भी टीम को ज्वॉइन किया है।
जी हां, कार्तिक आर्यन की ये अपकमिंग फिल्म काफी चर्चा में हैं। इसमें अब 80-90 के दशक के बॉलीवुड सुपरस्टार जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की एंट्री हो गई है। खुद कार्तिक ने एक वीडियो के जरिए जैकी की एंट्री को ऑफिशियल किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सेट से एक वीडियो शेयर कर फैंस को अपडेट दी है। क्लिप में पहले वह मिरर के सामने पोज देते हैं और फिर जैकी श्रॉफ की एंट्री होती है। इसके बाद उन्होंने अपना स्वैग दिखाकर सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली।
कार्तिक आर्यन ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "लाइट्स कैमरा और द ओरिजिनल हीरो।" फिल्म में एक्टर की एंट्री से फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि कार्तिक की अपकमिंग मूवी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग पहले क्रोशिया में की गई थी। अब अभिनेता राजस्थान में इस फिल्म को शूट कर रहे हैं।
एक्टर की ये फिल्म अगले साल 13 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 'पति पत्नी और वो' के बाद अनन्या और कार्तिक की दोबारा जोड़ी देखने के लिए फैंस बेकरार हैं। इसके अलावा कार्तिक एक और रोमांटिक फिल्म में दिखाई देंगे, जिसका निर्देशन अनुराग बसु ने किया है। फिल्म में श्रीलीला लीड रोल में नजर आने वाली हैं। अभी तक इस फिल्म के टाइटल का ऐलान नहीं हुआ है।