कार्तिक आर्यन के पास इन दिनों फिल्मों की लाइन लगी हुई है। हर फिल्म को वह अपना तय समय देकर बारी-बारी से शूटिंग कर रहे हैं। इन दिनों अभिनेता 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) के शेड्यूल को पूरा करने में व्यस्त चल रहे हैं। फिल्म से जुड़ी अपडेट एक्टर सोशल मीडिया पर देते रहते हैं। हाल में उन्होंने एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म के सेट पर एक और बॉलीवुड एक्टर दिख रहा है।