Get App

IND vs PAK: एक तरफ 'शर्मा जी' का कहर तो दूसरी तरफ कुलदीप-वरुण का जाल...कैसे बचेगा पाकिस्तान

 India VS Pakistan Asia Cup Super 4 Preview : अगर सिर्फ मैदान पर हो रहे मुकाबले को देखें, तो साफ है कि भारत इस समय पाकिस्तान से काफी आगे है। भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि जब तक कोई बड़ा उलटफेर न हो, पाकिस्तान के लिए अंतर पाटना मुश्किल है। खास बात यह है कि भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया, फिर भी हर मैच आराम से जीता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2025 पर 2:30 PM
IND vs PAK: एक तरफ 'शर्मा जी' का कहर तो दूसरी तरफ कुलदीप-वरुण का जाल...कैसे बचेगा पाकिस्तान
अभिषेक शर्मा की धाकड़ बल्लेबाजी और कुलदीप-वरुण के जोड़ी कैसे बचेगा पाकिस्तान?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। इसमें भारत और पाकिस्तान एक बार फिर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। इस टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। भारतीय टीम जीत के सिलसिले को सुपर-4 में भी जारी रखना चाहेगी वहीं दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर माहौल तनावपूर्ण महसूस हो सकता है। यहां चर्चा सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि हाथ मिलाने के विवाद से लेकर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की भूमिका तक पर निगाहें रहेंगी। सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं ताकि दर्शकों की तरफ से कोई अनहोनी या गड़बड़ी न हो।

पाकिस्तान से काफी आगे टीम इंडिया 

अगर सिर्फ मैदान पर हो रहे मुकाबले को देखें, तो साफ है कि भारत इस समय पाकिस्तान से काफी आगे है। भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि जब तक कोई बड़ा उलटफेर न हो, पाकिस्तान के लिए अंतर पाटना मुश्किल है। खास बात यह है कि भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया, फिर भी हर मैच आराम से जीता है। यह इस टीम की असली ताकत और उसकी बेंच स्ट्रेंथ को दिखाता है।

बुमराह और हार्दिक की जोड़ी

जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को ही देख लीजिए। हार्दिक ने शानदार कैच पकड़े हैं, लेकिन गेंदबाजी में अभी तक पूरी लय में नहीं दिखे। बुमराह ने भी उम्मीद से ज्यादा रन दिए, फिर भी टीम पर इसका असर नहीं पड़ा। कुलदीप ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की है और उन्हें वरुण व अक्षर का अच्छा साथ मिला है। वरुण लगातार प्रभाव छोड़ रहे हैं और अक्षर का योगदान भी बेहद अहम रहा है। शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा जैसे विकल्प जोड़कर देखें तो भारत के पास हर परिस्थिति के लिए मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण मौजूद है, और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

अभिषेक शर्मा की शानदार फॉर्म

सब समाचार

+ और भी पढ़ें