Ranbir Kapoor in The Ba***ds of Bollywood: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में में बनी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" को लेकर एक बवाल सामने आया है। बता दें कि इस सीरीज का 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ था जिसमें कई सितारों को कैमियो करते देखा गया। वहीं अब इस सीरीज में रणबीर कपूर के एक सीन पर बवाल मच गया है। बवाल इतना बढ़ गया है कि रणबीर कपूर पर केस तक दर्ज करने की मांग हो रही है।
रणबीर के इस सीन पर हुआ बलाव
बता दें कि, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और मुंबई पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। शिकायत में कहा गया है कि इसमें रणबीर कपूर को बिना किसी स्वास्थ्य चेतावनी के ई-सिगरेट पीते दिखाया गया है, जबकि यह प्रतिबंधित है। शिकायतकर्ता का मानना है कि ऐसे सीन युवाओं को गलत संदेश दे सकता है और वेपिंग को बढ़ावा दे सकता है क्योंकि इस सीन में कोई डिस्क्लेमर नहीं दिया गया है।
केस दर्ज करने की मांग
एनएचआरसी ने जांच के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे शिकायत पर अब तक की गई कार्रवाई का पूरा विवरण पेश करें। आर्यन खान के निर्देशन में बनी नेटफ्लिक्स की हिंदी सीरीज़ ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ एक दिल्ली के युवक की कहानी है, जो बॉलीवुड में जगह बनाने का सपना देखता है। सात एपिसोड वाली यह सीरीज़ दिखाती है कि ग्लैमर से भरी फिल्म इंडस्ट्री के भीतर उसे किन मुश्किलों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
"द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" में लक्ष्य, राघव जुयाल, साहेर बाम्बा, अन्या सिंह, बॉबी देओल, मोना सिंह और मनोज पाहवा जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह सीरीज दिखाती है कि किस तरह मेन कैरेक्टर्स का सपना और उसकी महत्वाकांक्षा बॉलीवुड की बड़ी ताकतों से टकराती है। कहानी हर कदम पर उसके हौसले और धैर्य की परीक्षा लेती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।