Akshay Kumar ने फिल्म इंडस्ट्री की लगभग सभी बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम किया है। लेकिन उनकी जोड़ी कुछ के साथ ही हिट रही है। हाल ही में वह ‘आप की अदालत’ शो में अपनी फिल्म ‘Jolly LLB 3’ के प्रमोशन के सिलसिले में आए थे। तब उन्होंने ये खुलासा किया। अक्षय को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए काफी समय हो चुका है। वो अब तक हर फ्लेवर की फिल्में कर चुके हैं और शायद ही कोई एक्ट्रेस होगी, जिसके साथ उन्होंने काम न किया हो। ऐसे में किसी को भी अक्षय की फेवरेट हीरोइन का नाम जानने में दिलचस्पी हो सकती है।