Get App

Ask SRK Session: शाहरुख खान ने AskSRK सेशन के दौरान फैंस के सवालों का दिया जवाब, बर्थडे को लेकर भी प्लान किया रिवील

Ask SRK Session: शाहरुख खान अपने 60वें जन्मदिन से पहले आस्क एसआरके सेशन रखा, जिसमें एक बार फिर एक्टर ने अपने फैंस के सावालों का मजेदार तरीके से जवाब दिया। वहीं अपने आगे प्लान्स की भी हिंट दी है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 5:17 PM
Ask SRK Session: शाहरुख खान ने AskSRK सेशन के दौरान फैंस के सवालों का दिया जवाब, बर्थडे को लेकर भी प्लान किया रिवील
शाहरुख खान ने AskSRK सेशन के दौरान फैंस के सवालों का दिया जवाब

Ask SRK Session: बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने Ask SRK Session आयोजित किया। इसमें एक्टर ने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया। इन जवाबों में शाहरुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर भी बात की है।

शाहरुख खान से एक फैन ने सवाल किया, ‘जब उनकी ‘दिल से’ रिलीज़ हुई थी तब वह 15 साल का था और ‘छैयां छैयां’ का जादू आज तक हम पर छाया है। इसपर शाहरुख खान ने कहा, ‘मैं अपने जन्मदिन वाले हफ़्ते में रिलीज़ होने वाली इन सभी फ़िल्मों के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मैं कोशिश करूंगा कि ये सब देखूं। आप भी अपने दोस्तों को साथ देखिए।

Ask SRK में एक यूजर ने एक्टर के बर्थडे को सवाल किया। उनसे पूछा सर, इस बार मन्नत पे फैंस को बधाई देने आओगे? इस पर एक्टर ने मजेदार जवाब दिया और कहा, ‘हां, लेकिन इसके लिए कैप लगानी पड़ेगी..’ एक फैन ने फ्लाइट की तस्वीर शेयर की और कहा, ‘आपका जन्मदिन मनाने के लिए मुंबई आ रहा हूं... तो शाहरुख ने कहा कि स्वागत है, मिलते हैं 2 नवंबर को..’

शाहरुख खान के एक फैन ने एक्टर से उनकी आने वाली फिल्म ‘किंग’ को लेकर भी उनका अनुभव जानने की कोशिश की। उन्होंने पूछा, ‘ किंग में सुहाना के साथ काम करने के बारे में आपकी भावना को सबसे अच्छे से कौन सा वर्ड बता सकता है? इसपर शाहरुख खान ने कहा, ‘अपना सा लगता है...’

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर AskSRK सेशन के दौरान अपने साथी मेगास्टार सलमान खान के बारे में बात करते हुए अपनी विनम्रता और सौहार्द से एक बार फिर दिल जीत लिया। जब एक प्रशंसक ने उनसे सलमान खान को एक शब्द में बयां करने के लिए कहा, तो शाहरुख ने तुरंत जवाब दिया, "बेस्ट भाई। उनसे प्यार करता हूं।"

बॉलीवुड में सबसे चर्चित दोस्ती में से एक, दोनों अभिनेताओं ने अक्सर सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे के प्रति सम्मान और स्नेह व्यक्त किया है। इन दोनों सितारों ने करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है और पठान जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें