
Ask SRK Session: बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने Ask SRK Session आयोजित किया। इसमें एक्टर ने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया। इन जवाबों में शाहरुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर भी बात की है।
शाहरुख खान से एक फैन ने सवाल किया, ‘जब उनकी ‘दिल से’ रिलीज़ हुई थी तब वह 15 साल का था और ‘छैयां छैयां’ का जादू आज तक हम पर छाया है। इसपर शाहरुख खान ने कहा, ‘मैं अपने जन्मदिन वाले हफ़्ते में रिलीज़ होने वाली इन सभी फ़िल्मों के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मैं कोशिश करूंगा कि ये सब देखूं। आप भी अपने दोस्तों को साथ देखिए।
Ask SRK में एक यूजर ने एक्टर के बर्थडे को सवाल किया। उनसे पूछा सर, इस बार मन्नत पे फैंस को बधाई देने आओगे? इस पर एक्टर ने मजेदार जवाब दिया और कहा, ‘हां, लेकिन इसके लिए कैप लगानी पड़ेगी..’ एक फैन ने फ्लाइट की तस्वीर शेयर की और कहा, ‘आपका जन्मदिन मनाने के लिए मुंबई आ रहा हूं... तो शाहरुख ने कहा कि स्वागत है, मिलते हैं 2 नवंबर को..’
शाहरुख खान के एक फैन ने एक्टर से उनकी आने वाली फिल्म ‘किंग’ को लेकर भी उनका अनुभव जानने की कोशिश की। उन्होंने पूछा, ‘ किंग में सुहाना के साथ काम करने के बारे में आपकी भावना को सबसे अच्छे से कौन सा वर्ड बता सकता है? इसपर शाहरुख खान ने कहा, ‘अपना सा लगता है...’
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर AskSRK सेशन के दौरान अपने साथी मेगास्टार सलमान खान के बारे में बात करते हुए अपनी विनम्रता और सौहार्द से एक बार फिर दिल जीत लिया। जब एक प्रशंसक ने उनसे सलमान खान को एक शब्द में बयां करने के लिए कहा, तो शाहरुख ने तुरंत जवाब दिया, "बेस्ट भाई। उनसे प्यार करता हूं।"
बॉलीवुड में सबसे चर्चित दोस्ती में से एक, दोनों अभिनेताओं ने अक्सर सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे के प्रति सम्मान और स्नेह व्यक्त किया है। इन दोनों सितारों ने करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है और पठान जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है।
शाहरुख खान और सलमान खान, दोनों का करियर तीन दशकों से भी ज़्यादा समय तक शानदार रहा है, अक्सर उनकी तुलना की जाती है, फिर भी दर्शकों ने दोनों की बराबर सराहना की है। शाहरुख की ताज़ा टिप्पणी ने प्रशंसकों को एक बार फिर याद दिलाया कि प्रतिस्पर्धा से परे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।