Kartik Aryan: 'तू मेरी मै तेरा' की रिलीज डेट आई सामने, कार्तिक आर्यन ने यूनिक अंदाज में दी खुशखबरी

Kartik Aryan: अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की आने वाली फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। कार्तिक ने तारीख का खुलासा इंस्टाग्राम के जरिए किया है।

अपडेटेड Sep 14, 2025 पर 6:25 PM
Story continues below Advertisement
'तू मेरी मै तेरा' की रिलीज डेट आई सामने

Kartik Aryan: बॉलीवुड फिल्मों के लिहाज से साल 2025 काफी शानदार रहा है। इस साल कंगना रनौत की इमरजेंसी, अक्षय कुमार की स्काईफोर्स, विक्की कौशल की छावा जैसी कई बेहतरीन फिल्मों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। अब इस साल का अंत भी रोमांटिक अंदाज में होने जा रहा है। साल के एंड में कार्तिक अनन्या की फिल्मी लव स्टोरी लोगों का दिल जीतने आ रही है।

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। इस मूवी में कार्तिक ने रे और अनन्या ने रूमी का किरदार निभाया है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसे समीर विद्वान्स ने डायरेक्ट किया है। मूवी 31 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


रे के किरदार में कार्तिक आर्यन आकर्षण और गहराई के साथ लोगों से जुड़ेंगे, तो वहीं अनन्या पांडे मॉर्डन रोमांस को एक नया रूप देंगी। पिछले दिनों एक्टर्स ने फिल्म से अपना एक पोस्टर साझा किया था, जिसने फैंस के बीच मूवी को लेकर और ज्यादा एक्साइटमेंट को बड़ा दिया है।

कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी और अनन्या पांडे की मजेदार फोटो शेयर की थी, जिसमें वे बार काउंटर पर डांस करते दिख रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए, कार्तिक ने ऐलान किया कि यह फिल्म 31 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा,"साल का आपका आखिरी दिन हमारे साथ मनोरंजन होने वाला है...। साल खत्म होगा... लेकिन प्यार शुरू होगा। दोनों की साथ में डांस करते हुए इस कैंडिड शॉट ने फिल्म को लेकर चर्चा को और तेज कर दिया है। फिल्म नए साल से एक दिन पहले रिलीज हो रही है।

यह फिल्म एक आकर्षक पृष्ठभूमि पर आधारित एक सरल और भावपूर्ण कहानी होने वाली है। धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स द्वारा निर्मित, इस प्रोजेक्ट में करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा और भूमिका तिवारी जुड़े हुए हैं।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 14, 2025 6:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।