Get App

Katrina Kaif Baby Bumps Pics Viral: कैटरीना कैफ का दिखा बेबी बंप, जल्द एक्ट्रेस संग विक्की कौशल पापा बनने की खुशखबरी करेंगे शेयर!

Katrina Kaif Baby Bumps Pics Viral: काफी समय से कैटरीना कैफ के मां बनने की खबरें आ रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने इन अफवाहों को और तेज कर दिया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 10:14 AM
Katrina Kaif Baby Bumps Pics Viral: कैटरीना कैफ का दिखा बेबी बंप, जल्द एक्ट्रेस संग विक्की कौशल पापा बनने की खुशखबरी करेंगे शेयर!
जल्द कैटरीना कैफ संग विक्की कौशल पेरेंट्स बनने की खुशखबरी करेंगे शेयर!

Katrina Kaif Baby Bumps Pics Viral: पिछले काफी समय से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के जल्द ही पेरेंट्स बनने की न्यूज ने तहलका मचा रखा है। हालांकि इस कपल ने अभी तक ना तो प्रेग्नेंसी की खबर को कंफर्म किया है और ना ही इन्हें अफवाहें बताया है। वहीं हाल ही में आर्यन खान की बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर पर भी विक्की कौशल बिना अपनी लव लेडी के अकेले पहुंचे थे, जिसके बाद कैटरीना के प्रेग्नेंट होने के रूमर्स और ज्यादा आने लगे। इन सबके बीच अब एक्ट्रेस की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर रेडिट पर लीक हो गई है।

बता दें कि कैटरीना कैफ की एक तस्वीर सोशल मीडिया वायरल हो रही है। फोटो में वह मैरून गाउन में पोज़ देती हुई दिख रही हैं। साथ ही अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि ये अभी तक क्लियर नहीं है कि कैटरीना अपना मैटरनिटी फोटोशूट करा रही हैं, या वायरल हो रही तस्वीर किसी विज्ञापन की है।

कैटरीना कैफ की बेबी बंप वाली तस्वीर रेडिट पर वायरल होते ही कई सोशल मीडिया यूज़र्स एक्साइटमेटं में आ गए हैं। उन्होंने लगे हाथ अभिनेत्री को मुबारकबाद भी दी। एक यूज़र ने लिखा, "उनके लिए मैं बहुत खुश हूं... बधाई! " एक ने लिखा, "मेरे अंदर का 14 साल का फैन चीख कर बधाई दे रहा है।" एक तीसरे कमेंट में किया "एक पल के लिए तो मुझे ये प्रेग्नेंट करीना की याद दिला रही है... लेकिन वाह!! बधाई हो."

सब समाचार

+ और भी पढ़ें