इतने साल बीत जाने के बावजूद लोकप्रिय रियल्टी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के चाहने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है। फैंस आज भी इसके अगले सीजन की राह देखते हैं। अब केबीसी का 17वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है और इस बार भी शो को होस्ट सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ही करने वाले हैं। उन्होंने इसकी शूटिंग की आज से शुरुआत भी कर दी है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने X हैंडल के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा, ‘पहुंच गए काम पे, नया दिन, नया अवसर, नई चुनौतियां। प्रणाम।’
इस खबर से बिग बी और केबीसी के ढेरों फैंस काफी खुश हैं। एक्स पर उनकी पोस्ट पर एक फैन ने लिख, 'हम भी आए थे सर केबीसी में फर्स्ट शूट में। मजा आ गया सर।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'एक बार फिर सबसे पावरफुल शो केबीसी के लिए बधाई सर।'
हालांकि, पहले कयास लगाए जा रहे थे केबीसी के अगले सीजन यानी केबीसी 17 को अमिताभ बच्चन होस्ट नहीं करेंगे। मगर, हाल ही में बिग में अपने ब्लॉग पर तस्वीरें पोस्ट कर इन अटकलों को दरकिनार कर दिया। अब बहुत जल्द वह हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट से सवाल पूछते नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि केबीसी 17 का प्रीमियर सोमवार 11 अगस्त, 2025 को रात 9 बजे सोनी एंटरटेमेंट टेलिवीजन पर किया जाएगा। कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन की घोषणा ‘जहां अकल है वहां अकड़ है’ टैगलाइन के कैंपेन के साथ आएगा की गई थी। यह आम लोगों के सपनों और उनके 'हम कर सकते हैं' रवैये को पेश करता है। 17वें सीजन को विकास बहल डायरेक्ट करेंगे, जबकि इसका कैंपेन प्रोडक्शन हाउस, गुड कंपनी ने किया है।
इस शो ने 3 जुलाई 2025 को प्रसारण के 25 साल पूरे किए हैं। इसकी शुरुआत 3 जुलाई 2000 को हुई थी। कौन बनेगा करोड़पति में अब तक 2143 कंटेस्टेंट हॉटसीट तक पहुंचने में सफल रहे हैं। इससे पहले प्रसारित हुए इस गेम शो के 16 वें सीजन की शुरुआत 24 अगस्त 2024 को हुई थी। इसमें 1368 एपिसोड प्रसारित किए गए थे। 16वें सीजन के खत्म होने के मात्र 24 दिन बाद ही मेकर्स ने अगले सीजन की घोषणा कर दी थी। बता दें कि अमिताभ बच्चन की वापसी से फैंस बहुत खुश हैं। बिग बी आखिरी बार फिल्म ‘कल्की 2898 एडी’ में नजर आए थे।