Credit Cards

KBC 17: अमिताभ बच्चन के सामने बच्चे ने दिखाया ओवर कॉन्फिडेंस, भड़के महानायक के फैंस!

KBC 17: अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के एक एपिसोड में गुजरात के एक बच्चे मयंक पर लोगों अपना काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। छोटे से बच्चे के आत्मविश्वास और व्यवहार को देख लोगों ने उसके मां-बाप को संस्कार देने की बात तक कह डाली है।

अपडेटेड Oct 12, 2025 पर 3:51 PM
Story continues below Advertisement
अमिताभ बच्चन के सामने बच्चे ने दिखाया ओवर कॉन्फिडेंस

KBC 17: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 83 साल के हो चुके हैं। हाल ही में 11 अक्टूबर को बिग बी ने अपना जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर उन्हें खूब बधाईयां मिली हैं। इस उम्र में भी बिग बी लगातार काम कर रहे हैं और फैंस को प्रेरित करते रहते हैं। फिल्मों के साथ-साथ अमिताभ इन दिनों टीवी पर भी कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन होस्ट करते नज़र आ रहे हैं।

इस गेम शो में अलग-अलग कंटेस्टेंट्स के साथ बिग बी की बातचीत करते दिखते हैं। लेकिन हाल ही में शो के एक एपिसोड के दौरान एक अजीब वाक्या हुआ। महानायक के फैंस इससे काफी नाराज हो गए, वायरल वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं।

केबीसी के एक एपिसोड में गुजरात के छठी कक्षा के छात्र मयंक हॉट सीट पर आए हैं। मयंक की एक्साइटमेंट कुछ ज्यादा ही नजर आ रही है। पहले तोसबको लगा बच्चा काफी टैलेंटेड होगा। इसके बाद अमिताभ बच्चन मयंक से पूछते हैं कि उन्हें कैसा फील हो रहा है तो इस पर मयंक बोला कि मैं बहुत एक्साइटेड हूं। लेकिन हम सीधे पॉइंट पर आएंगे। उसने आगे कहा कि आप मुझे अब गेम के नियम बताने मत बैठ जाना, क्योंकि मुझे के सारे रूल्स पहले से पता है। इस पर बच्चन साहब मुस्कुराकर खेल शुरू कर देते हैं।

शुरुआत में बिग बी में जब मयंक से सवाल करते हैं तो सवाल पूरा होने से पहले ही वह जवाब देता है। एक-दो बार खुद बिग बी ने इस चीज को इग्नोर किया हैं। आखिर में जब पांचवा सवाल पूछा गया कि इसमें बच्चे का ओवरकॉन्फिडेंस ले डूबता है। पांचवा सवाल था कि 'रामायण का पहला अध्याय कौन सा था'।

इस पर बच्चा बड़ी जल्दी से जवाब देता है कि 'अयोध्याकांड'। जबकि सही जवाब था 'बालकांड'। ये जवाब गलत होता है और वो जीती हुई राशि को शो में हार जाता है। हालांकि इस पूरे दौरान जब-जब बच्चन साहब ने बच्चे से सवाल किया तो उसके रवैये ने काफी लोगों को गुस्सा दिलाया, लेकिन उन्होंने उसे कुछ नहीं कहा। शांतिपूर्ण और धैर्य के साथ वो बच्चे से बात करते हैं।


जब मयंक हार जाता है तो वो उदास हो जाता है, कहता है कि, सर, अब मुझे आपके साथ फोटो नहीं मिलेगी। इसके बाद अमिताभ बच्चन उसे बड़ी ही विनम्रता से बात करते हैं। चलो, आओ यहां और फोटो लो मेरे साथ। इसके बाद बिग बी बच्चे का मनोबल को बढ़ाते हैं। फिर उसे जाने के लिए बोल देते हैं। बच्चे ने सिर्फ 10 हज़ार की ही राशि जीती।

सोशल मीडिया पर एक इसकी क्लिप अब वायरल हो रही है। बिग बी के फैंस बच्चे पर काफी नाराज हो रहे हैं। इसके साथ ही कह रहे हैं कि बच्चे को संस्कार देने की जरूरत है। बच्चे के माता-पिता को भी इस बात पर खास ध्यान देना होगा। कई यूजर्स ने बच्चे के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं बिग बी की काफी तारीफ की है कि आखिर उन्होंने लगातार विनम्रता से बातचीत की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।