टीवी का लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का अगला सीजन शुरू हो चुका है। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस गेम शो का 17वां सीजन 11 अगस्त से सोनी टीवी पर शुरू हो चुका है। यह शो हमेशा से लोगों को प्रेरित करता आया है और इस बार भी ऐसा ही हो रहा है।
शो के नए सीजन के शुरू होने के पहले ही हफ्ते में अपने ज्ञान और हौसले के दम पर एक कंटेस्टेंट एक करोड़ के सवाल तक पहुंच गई हैं। दिल्ली की कशिश सिंघल ये कारनामा करने वाली इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं। हालांकि, वो इस सवाल का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये की विजेता बनीं या नहीं, ये आगे जानेंगे। लेकिन कशिश शुरुआत से ही अपनी समझदारी और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित करने में सफल रही हैं।
खास बात ये रही कि कशिश ने बिना एक भी लाइफलाइन का इस्तेमाल किए 13 सवालों के सही जवाब दिए और 25 लाख रुपये की राशि जीत ली। 50 लाख रुपये के लिए 14वें सवाल पर जब वह अटकीं, तब उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल कर सही जवाब दिया। इसके बाद एक करोड़ रुपये के लिए 16वां सवाल अगला पड़ाव था। यह सवाल काफी मुश्किल था और इसे देने में उनके पसीने छूट गए। एक बार फिर उन्होंने समझदारी का परिचय दिया और 50 लाख रुपये की राशि लेकर शो से विदा ले ली।
क्या था एक करोड़ रुपये का सवाल
केबीसी 17 में कशिश से इतिहास और व्यापार से संबंधित सवाल किया गया था, जो कि 16वां सवाल था। उनके सामने प्रश्न आया था-
इस सवाल से पहले कशिश की लाइफलाइन खत्म हो चुकी थीं और इस सवाल के जवाब को लेकर वह निश्चित नहीं थी। इसलिए उन्होंने इस पर दांव लगाने का जोखिम नहीं लिया और 50 लाख रुपये की राशि जीत कर शो से क्विट करने का फैसला लिया। वैसे इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन B: अमेरिक था।