KBC 17: एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली सीजन की पहली कंटेस्टेंट बनीं कशिश, जवाब देने में छूटा पसीना

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस गेम शो का 17वां सीजन 11 अगस्त से सोनी टीवी पर शुरू हो चुका है। नए सीजन के पहले ही हफ्ते में दिल्ली की कशिश सिंघल अपने ज्ञान और हौसले के दम पर एक करोड़ के सवाल तक पहुंच गई हैं।

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 6:55 PM
Story continues below Advertisement
KBC 17 में एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं कशिश।

टीवी का लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का अगला सीजन शुरू हो चुका है। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस गेम शो का 17वां सीजन 11 अगस्त से सोनी टीवी पर शुरू हो चुका है। यह शो हमेशा से लोगों को प्रेरित करता आया है और इस बार भी ऐसा ही हो रहा है।

शो के नए सीजन के शुरू होने के पहले ही हफ्ते में अपने ज्ञान और हौसले के दम पर एक कंटेस्टेंट एक करोड़ के सवाल तक पहुंच गई हैं। दिल्ली की कशिश सिंघल ये कारनामा करने वाली इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं। हालांकि, वो इस सवाल का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये की विजेता बनीं या नहीं, ये आगे जानेंगे। लेकिन कशिश शुरुआत से ही अपनी समझदारी और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित करने में सफल रही हैं।

खास बात ये रही कि कशिश ने बिना एक भी लाइफलाइन का इस्तेमाल किए 13 सवालों के सही जवाब दिए और 25 लाख रुपये की राशि जीत ली। 50 लाख रुपये के लिए 14वें सवाल पर जब वह अटकीं, तब उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल कर सही जवाब दिया। इसके बाद एक करोड़ रुपये के लिए 16वां सवाल अगला पड़ाव था। यह सवाल काफी मुश्किल था और इसे देने में उनके पसीने छूट गए। एक बार फिर उन्होंने समझदारी का परिचय दिया और 50 लाख रुपये की राशि लेकर शो से विदा ले ली।

क्या था एक करोड़ रुपये का सवाल

केबीसी 17 में कशिश से इतिहास और व्यापार से संबंधित सवाल किया गया था, जो कि 16वां सवाल था। उनके सामने प्रश्न आया था-

विसीगोथ के किस राजा ने शहर से घेराबंदी हटाने के लिए, प्राचीन रोम से फिरौती के रूप में काली मिर्च की मांग की थी, जिसका रोम भारत से व्यापार करता था?


विकल्प

A: लुडोविक

B: अमेरिक

C: अलारिक

D: पीयोडोरिक

ये था सही जवाब

इस सवाल से पहले कशिश की लाइफलाइन खत्म हो चुकी थीं और इस सवाल के जवाब को लेकर वह निश्चित नहीं थी। इसलिए उन्होंने इस पर दांव लगाने का जोखिम नहीं लिया और 50 लाख रुपये की राशि जीत कर शो से क्विट करने का फैसला लिया। वैसे इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन B: अमेरिक था।

Aamir Khan: IFFM में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए आमिर खान, एक्टर ने कही ये बात

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 14, 2025 6:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।