Kirti Kulhari: कीर्ति कुल्हारी ने 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' को-स्टार राजीव सिद्धार्थ संग रिश्ता किया ऑफिशियल, शेयर की खूबसूरत वीडियो

Kirti Kulhari: नए साल की शुरुआत में बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। 2 जनवरी को इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक रील शेयर कर उन्होंने अपने को-स्टार राजीव सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप को आधिकारिक तौर पर कन्फर्म किया।

अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 3:08 PM
Story continues below Advertisement

बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया से एक प्यारी खबर सामने आई है। पिंक और मिशन मंगल जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री किर्ति कुल्हारी ने नए साल की शुरुआत बेहद खास अंदाज में की है। उन्होंने अपने लोकप्रिय शो फोर मोर शॉट्स प्लीज! के को-स्टार राजीव सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया है।

इंस्टाग्राम पर प्यार का इजहार

किर्ति ने 2 जनवरी को एक इंस्टाग्राम रील शेयर की, जिसमें उन्होंने राजीव के साथ कई खूबसूरत पलों को कैद किया। तस्वीरों में दोनों कार में सेल्फी लेते, ट्रैवल के दौरान मुस्कुराते और एक-दूसरे के साथ कोजी मोमेंट्स बिताते नजर आए। एक तस्वीर में किर्ति राजीव के सिर पर किस करती दिखीं, जबकि आखिरी फ्रेम में उन्होंने खिड़की पर दिल और तीर का स्केच बनाया। इस पोस्ट को उन्होंने कैप्शन दिया—“A picture is worth a thousand words… #happynewyear #happy2026”।

पर्दे से असल जिंदगी तक


किर्ति और राजीव की मुलाकात फोर मोर शॉट्स प्लीज के सेट पर हुई थी। शो में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। पिछले साल से ही दोनों के बीच रिश्ते की अफवाहें उड़ रही थीं, क्योंकि किर्ति अक्सर राजीव के साथ तस्वीरें शेयर करती थीं। अब नए साल पर उन्होंने इन अटकलों को खत्म करते हुए अपने रिश्ते को दुनिया के सामने स्वीकार कर लिया।

यह खुशखबरी कीर्ति के पर्सनल लाइफ के उतार-चढ़ाव के बाद आई। 2021 में उन्होंने पति साहिल सेठल से अलग होने की बात शेयर की थी। पांच साल के वैवाहिक जीवन के बाद उन्होंने लिखा था, "साहिल और मैंने अलग होने का फैसला किया। कागजों पर नहीं, जिंदगी में। यह फैसला साथ रहने से कठिन है, लेकिन जैसा है वैसा ही है। आगे बढ़ते रहें..."। अब नया चैप्टर शुरू हो चुका, जो पॉजिटिव वाइब्स दे रहा।

फैंस की प्रतिक्रिया

जैसे ही किर्ति ने यह पोस्ट शेयर किया, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। फैंस ने इस कपल को “पावर कपल” और “परफेक्ट मैच” कहकर शुभकामनाएं दीं। कई लोगों ने लिखा कि यह साल उनके लिए बेहद खास होने वाला है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।