Nupur Sanon Engagement: कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन की हुई सगाई, स्टेबिन बेन संग रोमांटिक फोटोज शेयर कर फ्लॉंट की रिंग

Nupur Sanon Engagement: कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन संग अपने रिश्ते का ऐलान करते हुए प्रपोजल की कुछ खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है। उनकी डायमंड रिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया है।

अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 1:12 PM
Story continues below Advertisement
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन की हुई सगाई

Nupur Sanon Engagement: कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से सगाई कर ली है। नूपुर ने इंस्टाग्राम पर स्टेबिन के रोमांटिक प्रपोज़ल की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए यह खुशखबरी साझा की। जनवरी में उनकी शादी की अफवाहें इंटरनेट पर चल रही थीं, हालांकि अब तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की थी। खबरों के अनुसार, यह कपल 11 जनवरी को राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेगा।

3 जनवरी को नूपुर सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टेबिन बेन के रोमांटिक प्रपोज़ल की कई तस्वीरें शेयर कीं। ये प्रपोज़ल दोनों ने अपनी छुट्टियों के दौरान एक यॉट पर दिया। पहली तस्वीर में स्टेबिन बेन घुटनों पर बैठकर नूपुर को प्रपोज़ करते दिख रहे हैं, जबकि कुछ लोग 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?' लिखे हुए प्लेकार्ड पकड़े हुए हैं। दूसरी तस्वीर में नूपुर अपनी बड़ी हीरे की अंगूठी दिखा रही हैं। एक और तस्वीर में होने वाले दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को गले लगाते नज़र आ रहे हैं, जबकि एक तस्वीर में कृति सेनन भी उन्हें गले लगाती हुई दिख रही हैं, हालांकि उनका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है।

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा संभावनाओं से भरी इस दुनिया में, मुझे अब तक का सबसे आसान 'हां' कहने का मौका मिला। पोस्ट वायरल होते ही इस कपल को बधाई मैसेजों की बाढ़ आ गई। प्रियंका चाहर चौधरी, अभिषेक बजाज, करण टैकर और कई अन्य लोगों ने उन्हें प्यार और शुभकामनाएं दीं।

View this post on Instagram

A post shared by Nupur Sanon (@nupursanon)


हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, इस कपल की शादी की रस्में 9 से 11 जनवरी तक चलेंगी, जिसमें शादी 11 जनवरी को होने वाली है। एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, “पहले बताई जा रही तारीखें सही नहीं थीं। परिवारों ने 11 जनवरी को शादी की तारीख तय कर ली है, और रस्में तीन दिनों तक चलेगा।”

हालांकि शादी एक निजी समारोह होगा, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। लेकिन रिसेप्शन रॉयल होगा। सूत्र ने आगे बताया, “नूपुर और स्टेबिन शादी को निजी रखना चाहते थे। शादी की रस्में उदयपुर में होंगी, वहीं यह कपल 13 जनवरी को मुंबई में एक अलग रिसेप्शन आयोजित करने की योजना बना रहा है।

नूपुर सेनन म्यूजिक वीडियो फ़िलहाल (2019) में अक्षय कुमार के साथ नज़र आने के बाद मशहूर हुईं। वह इसके सीक्वल, फ़िलहाल 2 मोहब्बत (2021) का भी हिस्सा थीं। 2023 में, नूपुर ने कुणाल खेमू के साथ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ पॉप कौन? से अभिनय की शुरुआत की। इस बीच, स्टेबिन बेन ने बारिश बन जाना, रूला के गया इश्क और बारिश आई है जैसे कई लोकप्रिय गाने गाए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।