Get App

L2 Empuraan Row: मोहनलाल ने 'एम्पुरान' फिल्म विवाद पर मांगी माफी, गुजरात दंगों से जुड़े विवादित सीन हटाने के आदेश, BJP भड़की

L2 Empuraan Row: दिग्गज मलयालम अभिनेता मोहनलाल ने अपनी फिल्म 'एल2: एम्पुरान' को लेकर चल रहे विवाद पर एक बयान जारी किया है। यह फिल्म 2002 के गुजरात दंगों का संदर्भ देने के कारण विवादों में फंस गई है। मलयालम स्टार ने पूरे विवाद को लेकर माफी मांगी है। बीजेपी और RSS के नेताओं ने फिम्म का विरोध किया था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 30, 2025 पर 11:03 PM
L2 Empuraan Row: मोहनलाल ने 'एम्पुरान' फिल्म विवाद पर मांगी माफी, गुजरात दंगों से जुड़े विवादित सीन हटाने के आदेश, BJP भड़की
L2 Empuraan Row: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) फिल्म का विरोध कर रही है

L2 Empuraan Row: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने हाल में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'एल2: एम्पुरान' को लेकर शुरू हुए विवाद पर रविवार (30 मार्च) को खेद जताया। साथ ही आश्वासन दिया कि फिल्म से गुजरात दंगों से जुड़े विवादास्पद हिस्से हटा दिए जाएंगे। पृथ्वीराज द्वारा निर्देशित 'लूसिफर' फिल्म का दूसरा भाग दक्षिणपंथी राजनीति की आलोचना और गुजरात दंगों के परोक्ष उल्लेख के कारण चर्चा का विषय बन गया है। 27 मार्च को फिल्म के रिलीज के पहले दिन ही RSS से जुड़े संगठनों ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तीखी आलोचना की। जबकि कांग्रेस और वामपंथी दलों के एक वर्ग ने दक्षिणपंथी राजनीति को खलनायक के रूप में चित्रित करने के लिए फिल्म की सराहना की।

फिल्म के कुछ हिस्सों के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और इससे संबंधित संगठनों द्वारा की गई तीखी आलोचना के बीच राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मोहनलाल ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा कि एक कलाकार के रूप में यह सुनिश्चित करना उनका कर्तव्य है कि उनकी कोई भी फिल्म किसी भी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या धार्मिक समुदाय के प्रति नफरत को बढ़ावा न दे।

मोहनलाल ने कहा कि उन्हें पता चला कि 'लूसिफर' फ़्रैंचाइजी के दूसरे भाग 'एम्पुरान' में दर्शाए गए कुछ राजनीतिक और सामाजिक विषयों ने उनसे प्यार करने वाले कई लोगों को गहरी पीड़ा पहुंचाई है। उन्होंने कहा, "एक कलाकार के तौर पर यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या धार्मिक समुदाय के प्रति नफरत को बढ़ावा न दे। इसे ध्यान में रखते हुए, मैं और 'एम्पुरान' की टीम उन सभी परेशानियों के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करते हैं, जो मुझसे प्यार करने वालों को हुई हैं।"

अभिनेता ने कहा कि फिल्म की पूरी टीम ने सामूहिक रूप से फिल्म से उन हिस्सों को हटाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार दशकों से वह अपना फिल्मी जीवन लोगों के बीच रहकर जी रहे हैं। मोहनलाल ने कहा, "आपका प्यार और विश्वास ही मेरी एकमात्र ताकत है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि इससे परे कोई मोहनलाल नहीं है।" सूत्रों ने बताया कि 27 मार्च को दुनिया भर में रिलीज हुई 'एल2: एम्पुरान' के पहले दिन अकेले केरल में 746 स्क्रीन पर 4,500 शो दिखाए गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें