Get App

शानदार अक्टूबर सीरीज के बाद नवंबर सीरीज में नया हाई लगा सकता निफ्टी , जानें बाजार में कौन सी रणनीति आएगी काम

अब जब निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से कुछ ही दूरी पर है, तो यह मानना गलत नहीं होगा कि नवंबर सीरीज में नया हाई लग सकता है। ये संवत हमारा है, बस भरोसा बनाए रखिए। यही इस वक्त की सबसे बड़ी निवेश सलाह है। बाजार में इस साल बड़ा पैसा उनका बनेगा जो टिके रहेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 9:09 AM
शानदार अक्टूबर सीरीज के बाद नवंबर सीरीज में नया हाई लगा सकता निफ्टी , जानें बाजार में कौन सी रणनीति आएगी काम
आज बाजार किसी बड़े नतीजे पर रिएक्ट नहीं करेगा और ना ही किसी बड़े इंडेक्स की बड़ी कंपनी का नतीजा आना है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार के लिए अक्टूबर शानदार सीरीज रही है। इस सीरीज में निफ्टी 5.5%, और मिडकैप 5.8% ऊपर है। इस सीरीज में किसी भी सेक्टर ने निगेटिव रिटर्न नहीं दिए। लीडरशिप सेक्टर्स ने इस सीरीज में बड़ी रैली दिखाई। हालांकि 8 सेक्टर्स में कम से कम 5% की रैली हुई।

अक्टूबर सीरीज में कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स ने 13 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स ने 10 फीसदी, IT इंडेक्स वने 7.3 फीसदी, निफ्टी बैंक इंडेक्स ने 6.4 फीसदी, PSU बैंक इंडेक्स ने 6.2 फीसदी, फाइनेंस इंडेक्स ने 5.8 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स ने 5.7 फीसदी और हेल्थकेयर इंडेक्स ने 51 फीसदी का रिटर्न दिया है।

अब जब निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से कुछ ही दूरी पर है, तो यह मानना गलत नहीं होगा कि नवंबर सीरीज में नया हाई लग सकता है। ये संवत हमारा है, बस भरोसा बनाए रखिए। यही इस वक्त की सबसे बड़ी निवेश सलाह है। बाजार में इस साल बड़ा पैसा उनका बनेगा जो टिके रहेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें