Multibagger stock picks : अक्टूबर की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 70 अंकों की कमजोरी के साथ 25900 के नीचे कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी भी 200 अंक नीचे है। साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती नजर आ रही है। उधर वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX करीब 6 फीसदी उछला है। ऐसे में बाजार की आगे की चाल और अपने पसंदीदा शेयरों और सेक्टरों पर बात करने के हमारे साथ जुड़े Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया।
