Get App

Sushil kedia top picks : अगले दो-तीन साल रहेंगे एग्री कमोडिटीज के नाम, क्रिसमस तक निफ्टी में  27800 का स्तर मुमकिन

Multibagger stock : सुशील केडिया ने कहा के चार्ट से एक दम साफ है कि अब पूरी दुनिया के बाजारों का फोकस अब फेरस मेटल्स, नॉन-फेरस मेटल्स और प्रेशियस मेटल्स से निकल कर एग्री कमोडिटीज की और हो गया है। अगले दो तीन साल एग्री कमोडिटीज में तेजी रहेगी। उन्होंने बताया कि वे पहले ही शुगर पर एक बड़ा कॉल ले चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 12:58 PM
Sushil kedia top picks : अगले दो-तीन साल रहेंगे एग्री कमोडिटीज के नाम, क्रिसमस तक निफ्टी में  27800 का स्तर मुमकिन
मीडिया शेयरों पर अपनी राय रखते हुए सुशील केडिया ने कहा कि इस सेक्टर को ट्रंप से तो कुछ लेना देना नहीं है। सन टीवी में कभी भी जोर की तेजी शुरू हो सकती है

Multibagger stock picks : अक्टूबर की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 70 अंकों की कमजोरी के साथ 25900 के नीचे कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी भी 200 अंक नीचे है। साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती नजर आ रही है। उधर वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX करीब 6 फीसदी उछला है। ऐसे में बाजार की आगे की चाल और अपने पसंदीदा शेयरों और सेक्टरों पर बात करने के हमारे साथ जुड़े Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया।

एग्री कमोडिटीज में बड़े-बड़े अपट्रेंड शुरू होने के संकेत

सुशील केडिया ने कहा के चार्ट से एक दम साफ है कि अब पूरी दुनिया के बाजारों का फोकस अब फेरस मेटल्स, नॉन-फेरस मेटल्स और प्रेशियस मेटल्स से निकल कर एग्री कमोडिटीज की और हो गया है। अगले दो तीन साल एग्री कमोडिटीज में तेजी रहेगी। उन्होंने बताया कि वे पहले ही शुगर पर एक बड़ा कॉल ले चुके हैं। अब एमसीएक्स पर भी एग्री कमोडिटीज में बड़े-बड़े अपट्रेंड शुरू हो जाएंगे। हल्दी में बहुत बड़ा अपट्रेड शुरू हो गया है। यह 12000 के भाव से 20000 के भाव पर जाने के लिए तैयार है। मेंथा ऑयल और जीरे में भी तेजी बन रही है। आगे एग्री कमोडिटीज से जुड़े शेयरों में भी तेजी देखने को मिलेगी। वहीं, मेटल और सोने-चांदी पर आगे दबाव संभव है।

क्रिसमस तक निफ्टी छू सकता है 27800 का स्तर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें