ITEP Course MMMUT Admisssion 2026: शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए ये काम की खबर है। गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MMMUT) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के तहत इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। ये चार साल का डिग्री कोर्स होगा, जो 12वीं कक्षा के बाद किया जा सकेगा। यह कोर्स युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में करियर के रास्ते खोलेगा, क्योंकि इसके जरिये वे स्नातक और टीचिंग के प्रोफेशन से जुड़ने के लिए एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे। ये चार वर्षीय कोर्स उनकी दोनों जरूरतों को पूरा करेगा। इस तरह के कोर्स देश के कई संस्थानों में चलाए जा रहे हैं। एमएमएमयूटी को ये कोर्स शुरू करने की मंजूरी पहली बार मिली है। इसकी फीस और दाखिला प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें
