Get App

ITEP Course MMMTU Admisssion 2026: चार साल के इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स के लिए आगामी सत्र से शुरू होंगे आवेदन, जानें फीस और अन्य डीटेल

ITEP Course MMMTU Admisssion 2026: स्नातक के साथ बीएड की डिग्री प्रदान करने वाले चार साल के इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए छात्र आगामी सत्र से आवेदन कर सकेंगे। इस कोर्स में 12वीं कक्षा के बाद दाखिला लिया जा सकेगा। इस कोर्स को करने से उम्मीदवार चार साल के बाद टीचर बनने के योग्य होंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 12:59 PM
ITEP Course MMMTU Admisssion 2026: चार साल के इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स के लिए आगामी सत्र से शुरू होंगे आवेदन, जानें फीस और अन्य डीटेल
आईटीईपी चार साल का डिग्री कोर्स होगा, जो 12वीं कक्षा के बाद किया जा सकेगा।

ITEP Course MMMUT Admisssion 2026: शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए ये काम की खबर है। गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MMMUT) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के तहत इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। ये चार साल का डिग्री कोर्स होगा, जो 12वीं कक्षा के बाद किया जा सकेगा। यह कोर्स युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में करियर के रास्ते खोलेगा, क्योंकि इसके जरिये वे स्नातक और टीचिंग के प्रोफेशन से जुड़ने के लिए एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे। ये चार वर्षीय कोर्स उनकी दोनों जरूरतों को पूरा करेगा। इस तरह के कोर्स देश के कई संस्थानों में चलाए जा रहे हैं। एमएमएमयूटी को ये कोर्स शुरू करने की मंजूरी पहली बार मिली है। इसकी फीस और दाखिला प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें

आईटीईपी करने का फायदा

आईटीईपी कोर्स से छात्रों के एक साल की बचत होगी। दरसअल, टीचिंग क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बीएड करने वाले युवाओं को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में पांच साल लगते हैं। पहले तीन साल का ग्रेजुएशन और फिर दो साल का बीएड करते हैं। आईटीईपी चार साल का दोहरा डिग्री कार्यक्रम है, जिसमें बीएड और बीए, बीएससी व बीकॉम की डिग्री साथ में मिलती है। यह चार वर्षीय इंटीग्रेटेड अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जिसमें 12वीं कक्षा के बाद सीधे प्रवेश लिया जा सकता है।

एमएमएमयूटी आगामी सत्र से लेगा प्रवेश

एमएमएमयूटी को इस साल से आईटीईपी पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति मिली है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि छात्रों को ग्रेजुएशन और बीएड की डिग्री एक साथ मिलेगी। पहले छात्रों को बीएड करने के लिए पहले ग्रेजुएशन करना पड़ता था। इस कोर्स से केवल चार साल में वह टीचर बनने के योग्य होंगे। इस कदम से शिक्षा के क्षेत्र में समय और संसाधनों की बचत होगी।

इतनी होगी फीस

एमएमएमयूटी प्रशासन ने आईटीईपी की फीस बीबीए कोर्स की तर्ज पर निर्धारित की है। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए प्रथम सेमेस्टर की फीस 80,000 रुपये और दूसरे सेमेस्टर की 72,000 रुपये रखी गई है। वहीं, कैंपस के बाहर रहने वाले छात्रों को प्रथम सेमेस्टर में 82,500 रुपये और दूसरे सेमेस्टर में 74,500 रुपये फीस देनी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें