Get App

FD Investment: FD में निवेश करना ऐसे हो सकता है घाटे का सौदा! निवेश में डाइवर्सिफिकेशन है क्यों जरूरी?

FD Investment: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को निवेशकों के बीच सबसे सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इसमें निवेश का मूलधन सुरक्षित रहता है और निश्चित ब्याज मिलता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 9:32 PM
FD Investment: FD में निवेश करना ऐसे हो सकता है घाटे का सौदा! निवेश में डाइवर्सिफिकेशन है क्यों जरूरी?

आज के आर्थिक दौर में ज्यादा सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)। FD में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपका मूलधन सुरक्षित रहता है और आपको निश्चित ब्याज दर पर रिटर्न मिलता है। यह उन निवेशकों के लिए फायदेमंद होता है जो जोखिम से बचना चाहते हैं। साथ ही, FD में आपको लिक्विडिटी की भी सुविधा मिलती है, जिससे जरूरत पड़ने पर आप अपने पैसे निकाल सकते हैं। हालांकि, इसके साथ कुछ पेनल्टी और शर्तें भी हो सकती हैं जो लिक्विडिटी को सीमित करती हैं।

लेकिन क्या पूरी सेविंग FD में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद है? विशेषज्ञों का मानना है कि FD का रिटर्न आमतौर पर मुद्रास्फीति की दर से कम होता है, जिससे रियल रिटर्न कम हो जाता है। इसके अतिरिक्त, FD पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स भी लगता है, जो आपकी कमाई को प्रभावित कर सकता है। खासकर तब जब आपका पैसा लंबे समय तक जमा रहता है, तो वह समय के साथ महंगाई के मुकाबले कम होता जाता है।

इसीलिए वित्तीय विशेषज्ञ निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे अपने पोर्टफोलियो में विविधीकरण (डाइवर्सिफिकेशन) को प्राथमिकता दें। विविधीकरण का मतलब होता है अपने निवेश को सिर्फ एक जगह न लगाकर विभिन्न विकल्पों में फैलाना। इससे जोखिम कम होता है और आपके निवेश को अच्छा रिटर्न मिलने के अवसर बढ़ जाते हैं।

यदि आप अपने निवेश से बेहतर रिटर्न चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जिसमें आपको लंबे समय में उच्च रिटर्न की संभावना मिलती है। हालांकि इसमें बाजार का जोखिम भी होता है, इसलिए सही फंड का चुनाव सोच-समझकर करना जरूरी होता है। इसके अलावा इक्विटी निवेश में भी हाई रिटर्न की संभावना होती है, पर यह जोखिमपूर्ण होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें