Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रशांत किशोर और उनकी जन सुराज पार्टी लगातार सुर्खियों में हैं। प्रशांत किशोर अपने विरोधियों खासकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर लगातार हमलावर हैं, वहीं अब वह खुद एक विवाद में घिर गए हैं। प्रशांत किशोर पर दो राज्यों की वोटर लिस्ट में नाम रखने का आरोप लगा है, जिस पर निर्वाची पदाधिकारी (करगहर) ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
