Mahavatar Narsimha Box Office: 300 करोड़ के करीब पहुंची ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई, लगातार तोड़ रही बड़े रिकॉर्ड

Mahavatar Narsimha Box Office: होम्बले फिल्म्स की ‘महावतार नरसिम्हा’ इंडियन ऐनिमेशन की सबसे बड़ी हिट बन गई है। फिल्म लगातार सफलता के झंडे गाढ़ रही है। इसकी कमाई जल्द ही 300 करोड़ तक पहुंचने वाली हैं।

अपडेटेड Aug 20, 2025 पर 5:59 PM
Story continues below Advertisement
300 करोड़ के करीब पहुंची 'महावतार नरसिम्हा’ की कमाई

Mahavatar Narsimha Box Office: होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स की बड़ी ऐनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा इतिहास बनाने वाली है। फिल्म धीरे-धीरे ₹300 करोड़ के आंकड़े के पास पहुंच रही है। सिर्फ़ 26 दिनों में ही दुनियाभर से इसका कलेक्शन लगभग ₹280 करोड़ तक पहुंच गया है। अब यह फिल्म पहली भारतीय ऐनिमेटेड फिल्म बनने जा रही है जो इस बड़े मुकाम तक पहुंचेगी। ये उपलब्धि देश में ऐनिमेशन फिल्मों के लिए बहुत बड़ी कामयाबी मानी जाएगी।

कई भाषाओं में आई फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने अपनी पौराणिक भव्यता, शानदार एनिमेशन और बेहतरीन कहानी के दम पर हर उम्र के दर्शकों को अपनी तरफ खींचा है। इस फिल्म में भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें पुरानी कथाओं को नए एनिमेशन के साथ पेश किया गया है।

होम्बले फिल्म्स, जो KGF और कंतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के लिए जानी जाती है, ने एक बार फिर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया है। 'महावतार नरसिम्हा' के साथ, इस स्टूडियो ने न सिर्फ भारतीय एनिमेशन के लिए नया स्टैंडर्ड सेट किया है, बल्कि मेनस्ट्रीम के सिनेमा में पौराणिक कहानियों को सफल बनाने का एक नया तरीका भी दिखाया है।

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी है, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी। इस यूनिवर्स की शुरुआत होगी महावतार नरसिम्हा (2025) से, इसके बाद आएंगे महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037)। ये यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को नई तकनीक और भव्यता के साथ दर्शकों के सामने पेश करेगा।

महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर, जो अपनी आकर्षक कंटेंट के लिए जानी जाती है, यह पार्टनरशिप अलग अलग एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक सिनेमाई मास्टरपीस पेश करने का लक्ष्य रखती है। इस फिल्म को शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, 3ड और पांच भारतीय भाषाओं में 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ हो चुकी है।


भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक किसी एनिमेटेड फिल्म ने इस तरह का प्रदर्शन नहीं किया है। ग्लोबली इतनी ज्यादा कमाई ने हर किसी को हैरान कर दिया है। यही कारण है कि महावतार नरसिम्हा की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। मुफासा और द लॉयन किंग जैसी ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड एनिमेटेड मूवीज को भी भारत की इस फिल्म ने पछाड़ते हुए नया इतिहास रचा है।

खास बात ये हैं कि महावतार नरसिम्हा के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार रहा है। बता दें कि इस फिल्म को 15 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। इस फिल्म के लिए यह कमाई अच्छी नहीं शनदार है। कमाई के मामले में जिस तरह का प्रदर्शन इस माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म ने किया है, वह तारीफे काबिल है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Aug 20, 2025 5:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।