Mahhi Vij: टीवी के फेमस कपल जय भानुशाली और माही विज (Jay Bhanushali Mahhi Vij) बीते कुछ समय से लगातार खबरों में छाए हुए हैं। खबर है कि जय भानुशाली और माही विज के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। जय भानुशाली और माही विज के बीच का मनमुटाव काफी बढ़ गया है। दोनों के तलाक की खबर बीते काफी टाइम से सामने आ रही हैं।
जय भानुशाली ने तो इस खबर पर चुप्पी साध रखी है। अभी तक उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है। वहीं माही विज बार बार इस खबर को गलत ठहराती दिख रही हैं। माही विज ने दावा किया था कि इगर लोगों ने फर्जी खबरें उड़ाना बंद नहीं किया तो वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन तक लेने से पीछे नहीं हटेंगी।
हाल ही में ही ये भी दावा किया गया था कि माही विज ने तलाक के दौरान जय भानुशाली से 5 करोड़ रुपए की एलिमनी की जिमांड तक की है। ये खबर कुछ समय में ही सामने आई है। ऐसे में भला माही विज कैसे शांत रहने वाली थीं। माही विज ने एक वीडियो शेयर करके उन सभी लोगों की क्लास लगाई है जो कि ऐस खबरें को हवा दे रहे हैं।
अपने नए व्लॉग में माही विज ने इस चीज को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने आज कहीं पर पढ़ा है कि मैंने तलाक के पेपर्स पर साइन किए हैं। कहां हैं वो तलाक के पेपर्स... मुझे भी जरा दिखा दो। जब हम किसी से कुछ बोलने नहीं जा रहे तो लोग अपने आप से कुछ भी क्यों बोल रहे हैं। हमारी पर्सनल लाइफ में इतनी दखल क्यों दे रहे हैं। किसी को हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने का कोई हक नहीं है। मुझे पता है कि हम एक्टर्स हैं लेकिन हम केवल उतना ही बता सकते हैं जितना आपके लिए जरुरी हो।'
आगे उन्होंने कहा, 'आपको पता होना चाहिए कि मेरे घर में एक बीमार मां और तीन बच्चे रहते हैं। इनमें से 2 बच्चों को सबकुछ समझ में आता है कि उनके आसपास क्या चल रहा है। मुझे खुशी का एक मैसेज मिला, जिसमें उसने मुझसे पूछा कि ये सब क्या बातें हो रही हैं। ये लोग हमारी जिंदगी में क्यों घुस रहे हैं। स्कूल में भी सब हमसे यही सवाल पूछ रहे हैं। मेरे लिए कहा जा रहा है कि मैंने तलाक में 5 करोड़ की एलिमनी की डिमांड की है। अब ये बहुत गंदी चीजें हो रही है। हमें चैन से जीने दीजिए। आपके पास क्या सबूत है... अगर सबूत है तो मेरे से आप बात करिए।'
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।