Malaika Arora ने अपने तलाक पर की खुलकर बात, एक्ट्रेस ने कहा- 'कोई रिग्रेट नहीं'

Malaika Arora: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से तलाक पर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में तलाक को लेकर हुई ट्रोलिंग के दर्द को साझा किया।

अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement

बॉलीवुड की ग्लैमरस और बेबाक अदाकारा मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की है। हाल ही में इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया कि अरबाज खान से तलाक के बाद उन्हें न सिर्फ समाज बल्कि अपने करीबी दोस्तों और परिवार से भी जज किया गया। लेकिन मलाइका का कहना है कि उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है।

मलाइका ने कहा कि जब उन्होंने शादी खत्म करने का निर्णय लिया, तो कई लोगों ने उन्हें अलग-अलग नजरों से देखा। कुछ ने सवाल उठाए, कुछ ने आलोचना की, और कुछ ने उन्हें गलत ठहराया। लेकिन उनके मुताबिक, “अगर आप अपनी जिंदगी में खुश नहीं हैं, तो बदलाव करना जरूरी है। मैंने वही किया और आज मैं संतुष्ट हूँ।”

अरबाज खान से रिश्ता

मलाइका और अरबाज की शादी साल 1998 में हुई थी। दोनों ने लगभग 19 साल साथ बिताए और 2017 में तलाक ले लिया। इस रिश्ते से उनका एक बेटा अरहान खान है। तलाक के बाद भी मलाइका और अरबाज अपने बेटे की परवरिश में बराबर जिम्मेदारी निभाते हैं।


जजमेंट और समाज का दबाव

मलाइका ने बताया कि तलाक के बाद उन्हें अक्सर यह सुनना पड़ा कि उन्होंने गलत फैसला लिया। कई बार दोस्तों और परिवार ने भी उन्हें जज किया। लेकिन उन्होंने साफ कहा कि “मैंने अपनी खुशी चुनी और मुझे इस पर कोई अफसोस नहीं है।”

तलाक के बाद मलाइका ने अपनी जिंदगी को नए सिरे से जीना शुरू किया। वह आज भी इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश और फिट हस्तियों में गिनी जाती हैं। उनकी पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है, खासकर अर्जुन कपूर के साथ उनके रिश्ते को लेकर। लेकिन मलाइका का कहना है कि वह अब अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती हैं और किसी भी जजमेंट से डरती नहीं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।