Get App

Mera Desh Pahle screening: हैंडसम लुक में नजर आए रणबीर कपूर-विक्की कौशल, 'मेरा देश पहले' की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे एक्टर

Mera Desh Pahle screening: रणबीर कपूर और विक्की कौशल जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म लव और वॉर में नजर आने वाले हैं। हाल में दोनों को मुंबई के एक ईवेंट में साथ देखा गया।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 1:17 PM
Mera Desh Pahle screening: हैंडसम लुक में नजर आए रणबीर कपूर-विक्की कौशल, 'मेरा देश पहले' की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे एक्टर
हैंडसम लुक में नजर आए रणबीर कपूर-विक्की कौशल

Mera Desh Pahle screening: अभिनेता रणबीर कपूर और विक्की कौशल संगीतमय गाथा 'मेरा देश पहले: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी' की स्क्रीनिंग के लिए एक साथ पहुँचे। दोनों कलाकारों ने काले सूट पहने और मुस्कुराते हुए पपराज़ी के लिए पोज़ दिए।

यह कार्यक्रम नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम को होस्ट प्रसिद्ध गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने की थी। एक बयान में कहा गया है कि यह प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर उनके "चुनौतीपूर्ण" राजनीतिक जीवन और "असाधारण" नेतृत्व तक के सफ़र को दर्शाता है।

जान्हवी कपूर, विक्रांत मैसी, रवीना टंडन, राजकुमार हिरानी और साजिद नाडियाडवाला समेत कई अन्य कलाकार इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रशंसक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में रणबीर और विक्की को पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट भी होंगी, जो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें