Metro In Dino First Day Collection: बर्फी जैसी फिल्मों से दिल जीतने के बाद अनुराग बासु का जादू एक बार फिर दर्शकों पर चल गया है। उनकी हालिया रिलीज मल्टीस्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म 2007 में आई 'लाइफ इन अ... मेट्रो' की सीक्वल है, जिसे अनुराग ने ही बनाया था। बता दें कि हालिया रिलीज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अनुराग के निर्देशन में बनीं 'मेट्रो... इन दिनों' एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म के पहले दिन की कलेक्शन रिपोर्ट का खुलासा हो गया है।