Get App

Metro In Dino First Day Collection: मेट्रो ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ्तार, पहले दिन ही हो गई पैसों की बरसात

Metro In Dino First Day Collection: अनुराग बासु की फिल्म मेट्रो इन दिनों 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता जैसे कई बड़े कलाकार है। फिल्म की कहानी शादी के कई सालों बाद दो लोगों के बीच आने वाली परेशानियों पर बेस्ड है। फिल्म ने पहले दिन बंपर कमाई की है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 05, 2025 पर 12:10 PM
Metro In Dino First Day Collection: मेट्रो ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ्तार, पहले दिन ही हो गई पैसों की बरसात

Metro In Dino First Day Collection: बर्फी जैसी फिल्मों से दिल जीतने के बाद अनुराग बासु का जादू एक बार फिर दर्शकों पर चल गया है। उनकी हालिया रिलीज मल्टीस्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म 2007 में आई 'लाइफ इन अ... मेट्रो' की सीक्वल है, जिसे अनुराग ने ही बनाया था। बता दें कि हालिया रिलीज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अनुराग के निर्देशन में बनीं 'मेट्रो... इन दिनों' एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म के पहले दिन की कलेक्शन रिपोर्ट का खुलासा हो गया है।

मेट्रो... इन दिनों की कमाई

सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे शानदार एक्टर्स से भरी 'मेट्रो... इन दिनों' ने पहले दिन शानदार कलेक्शन कर सबको चौंका दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 3.35 करोड़ की कमाई की है। वहीं, 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन अ... मेट्रो' ने अपने पहले दिन 80 लाख रुपए कमाए थे। हालांकि, इसके वर्ड ऑफ माउथ ने घरेलू स्तर पर 24 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया था।

मेट्रो... इन दिनों फिल्म

सब समाचार

+ और भी पढ़ें