मिस यूनिवर्स 2025 में बड़ा विवाद, जज ने प्रतियोगिता पर लगाए फिक्सिंग के आरोप, दिया इस्तीफा

Miss Universe 2025 Controversy: उमर हार्फूच ने अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा कि मिस यूनिवर्स 2025 के टॉप 30 फाइनलिस्टों को एक लिस्च पहले ही चुन लिया था, जबकि प्रतियोगियों ने शुरुआती राउंड भी पूरा नहीं किया था

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
Miss Universe 2025: मिस यूनिवर्स 2025 को लेकर एक नया विवाद सामने आया है।

Miss Universe 2025 Controversy:  मिस यूनिवर्स 2025 को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। इस बार शो के लिए संगीत तैयार करने वाले जज और संगीतकार उमर हार्फूच ने बैंकॉक, थाईलैंड में होने वाले फाइनल से सिर्फ़ तीन दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उमर हार्फूच ने शो पर आरोप लगाते हुए कहा कि टॉप 30 कंटेस्टेंट्स पहले ही चुन ली गई थीं, जबकि ऑफिशियल जजिंग अभी शुरू भी नहीं हुई थी। उनका कहना है कि सीक्रेट कमेटी ने पहले ही टॉप 30 कंटेस्टेंट्स चुन ली थी।

मिस यूनिवर्स जज का इस्तीफा

उमर हार्फूच ने अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा कि मिस यूनिवर्स 2025 के टॉप 30 फाइनलिस्टों को एक लिस्च पहले ही चुन लिया था, जबकि प्रतियोगियों ने शुरुआती राउंड भी पूरा नहीं किया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि, 'एक सीक्रेट कमेटी या इम्प्रॉम्प्टू जूरी बनाई गई थी,जिसने कंटेस्टेंट्स को स्टेज पर आए बिना ही चुन लिया था। उनके अनुसार इस अनऑफिशियल पैनल में ऐसे लोग थे, जिनका कंटेस्टेंट्स से पर्सनल रिलेशन था।' उमर हार्फूच ने यहां तक दावा किया है कि उन्होंने एक जूरी मेंबर का एक कंटेस्टेंट के साथ अफेयर होने की भी जानकारी है।


मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने जारी किया ये बयान

पीपल 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओमर ने आरोप लगाते हुए कहा, 'हम आठ जज 136 लड़कियों को नहीं, सिर्फ उन 30 लड़कियों को जज करने वाले थे जो पहले ही छांटी जा चुकी थीं। यह सही नहीं है और मैं किसी की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं कर सकता।' उमर ने मिस यूनिवर्स के मालिक राउल रोचा के साथ बदतमीजी भरी बातचीत के बाद इस्तीफा जैसे बड़ा कदम उठाया है। कई प्रतियोगी भी ओमर के समर्थन में उतर आई है। उमर हार्फूच के आरोपों पर मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन (MUO) ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने ओमर के सभी आरोपों को गलत बताया। इसके साथ ही उन्होंने उनके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए ओमर को हमेशा के लिए मिस यूनिवर्स ब्रांड से बैन कर दिया है।

इससे पहले, मिस यूनिवर्स 2025 को लेकर एक और विवाद तब सामने आया था जब प्रतिभागियों को पेजेंट से जुड़े कुछ प्रमोशनल वीडियो शूट करने के लिए कहा गया था। जब मैक्सिको की फातिमा बॉश ने इसकी जानकारी अपने नेशनल डायरेक्टर से शेयर करने को कहा तो नवात ने उन्हें सबके सामने डांटा और सहयोग न करने का आरोप लगाया। यह भी कहा कि अगर वो हर चीज डायरेक्टर से पूछकर करती हैं तो वह 'Dumb' हैं। मामला बढ़ता देखकर मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने बाद में बयान जारी कर नवात के व्यवहार की निंदा की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।