Miss World 2025: हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 का फाइनल आज, ग्रैंड फिनाले में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, जानें क्या होगा खास

Miss World 2025: मिस वर्ल्ड 2025 का शानदार फिनाले भारत में आयोजित किया जा रहा है। 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का फिनाले हैदराबाद के हाईटेक एग्जिबिशन सेंटर में आज 31 मई को आयोजित किया जाएगा। मिस वर्ल्ड 2025 बॉलीवुड के कई सितारे भी यहां पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगें। वहीं एक्टर सोनू सूद को अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा

अपडेटेड May 31, 2025 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
मिस वर्ल्ड 2025 का भव्य फिनाले भारत के हैदराबाद में आज 31 मई को आयोजित किया जाएगा

Miss World 2025: मिस वर्ल्ड 2025 का भव्य फिनाले भारत के हैदराबाद में आज 31 मई को आयोजित किया जाएगा। ये इवेंट हाईटेक एग्जिबिशन सेंटर में होगा, जहां पर 108 देशों की प्रतियोगी हिस्सा लेंगी, जो 72वीं मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के लिए मुकाबला करेंगी। मिस वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले को होस्ट 2016 की मिस वर्ल्ड स्टेफनी डेल वैले और भारत के लोकप्रिय होस्ट सचिन कुंभार करेंगे।

वहीं बॉलीवुड के कई सितारे भी यहां पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगें, इस लिस्ट में जैकलीन फर्नांडीज और ईशान खट्टर का नाम शामिल है। पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर भी इस कार्यक्रम में बतौर खास मेहमान शामिल होंगी।

सोनू सुद होगें सम्मानित


बॉलीवुड अभिनेता और सोशल वर्कर सोनू सूद को महामारी के समय किए गए कामों और उनके सामाजिक योगदान के लिए 'मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा। 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में जजों के पैनल में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। सोनू सूद इस समारोह में जज की भूमिका भी निभाएंगे। जजों की टीम में उनके साथ बिजनेसवुमन सुधा रेड्डी और मिस इंग्लैंड 2014 डॉ. कैरीना टायरेल भी होंगी। इस निर्णायक मंडल का नेतृत्व मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की प्रमुख जूलिया मोर्ले करेंगी और वही विजेता का ऐलान करेंगी। इस बार भारत की तरफ से नंदिनी गुप्ता देश का प्रतिनिधित्व करेंगी, जिन्होंने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का खिताब जीता था।

कैसे होगा चुनाव

मिस वर्ल्ड 2025 की सेलेक्शन प्रोसेसे कई स्टेप में बांटा गया है। शुरुआत में दुनियाभर से आई 108 प्रतिभागियों को सबके सामने आएंगी। इसके बाद हर महाद्वीप – जैसे अमेरिका और कैरिबियन, अफ्रीका, यूरोप, एशिया और ओशिनिया से 10-10 प्रतिभागी सेमीफाइनल में पहुंचेंगे। फिर उनमें से टॉप 5 और फिर टॉप 2 को चुना जाएगा। आखिर में, हर महाद्वीप से एक-एक विजेता चुना जाएगा जो फाइनल राउंड में पहुंचेंगे और आखिरी सवाल का जवाब देंगे। इसी के आधार पर नई मिस वर्ल्ड का चुनाव किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन तब होगा जब मौजूदा मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्जकोवा नई विजेता को ताज पहनाएंगी। क्रिस्टीना को पिछले साल मुंबई में 71वीं मिस वर्ल्ड का ताज मिला था।

मीटिंग के बाद डायरेक्टर ने...',कास्टिंग काउच को लेकर सुरवीन चावला ने किए चौंकाने वाले खुलासे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।