Get App

Mohit Chauhan: 'नादान परिंदे' गाते-गाते मोहित चौहान का बैलेंस बिगड़ा, स्टेज से गिरने का वीडियो वायरल

Mohit Chauhan: एम्स भोपाल में आयोजित लाइव शो के दौरान मशहूर सिंगर मोहित चौहान ‘नादान परिंदे’ गाते हुए अचानक स्टेज से नीचे गिर पड़े। हादसा इतना अचानक था कि दर्शक घबरा गए और फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो उठे। घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी फिक्र बढ़ गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 2:24 PM
Mohit Chauhan: 'नादान परिंदे' गाते-गाते मोहित चौहान का बैलेंस बिगड़ा, स्टेज से गिरने का वीडियो वायरल
Mohit Chauhan: स्टेज पर मौजूद युवक द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है।

AIIMS भोपाल में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक फेस्ट रेटिना 8.0 के दौरान एक पल ऐसा आया जिसने पूरे मैदान का माहौल बदल दिया। बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान जैसे ही अपने लोकप्रिय गाना‘नादान परिंदे’ की धुन पर जोश में गाने लगे, उनका अचानक बैलेंस बिगड़ गया और वे स्टेज से नीचे गिर पड़े। ये दृश्य इतना अचानक था कि दर्शक कुछ सेकंड के लिए बिल्कुल स्तब्ध रह गए। सभी की निगाहें उसी तरफ टिक गईं जहां मोहित चौहान गिरे थे। उनकी गिरावट देखकर पहले तो ऐसा लगा मानो कोई गंभीर हादसा हो गया हो।

लेकिन कुछ ही क्षणों बाद उन्होंने खुद को संभाला और खड़े होकर गाना जारी कर दिया। दर्शकों ने राहत की सांस ली और पूरे हॉल में तालियों की आवाज गूंज उठी। मोहित का यं प्रोफेशनल रवैया सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है।

लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बिगड़ा बैलेंस

मोंहित चौहान मंच पर ऊर्जावान अंदाज में गा रहे थे। जैसे ही गाना अपने जोश पर पहुंचा, उनका पैर फिसला और वो अचानक नीचे गिर पड़े। हालांकि हादसा गंभीर लग रहा था, लेकिन उन्होंने तुरंत खुद को संभाला और खड़े होकर वापस गाना शुरू कर दिया। ये पूरी घटना वहां मौजूद एक युवक ने रिकॉर्ड कर ली जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें