AIIMS भोपाल में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक फेस्ट रेटिना 8.0 के दौरान एक पल ऐसा आया जिसने पूरे मैदान का माहौल बदल दिया। बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान जैसे ही अपने लोकप्रिय गाना‘नादान परिंदे’ की धुन पर जोश में गाने लगे, उनका अचानक बैलेंस बिगड़ गया और वे स्टेज से नीचे गिर पड़े। ये दृश्य इतना अचानक था कि दर्शक कुछ सेकंड के लिए बिल्कुल स्तब्ध रह गए। सभी की निगाहें उसी तरफ टिक गईं जहां मोहित चौहान गिरे थे। उनकी गिरावट देखकर पहले तो ऐसा लगा मानो कोई गंभीर हादसा हो गया हो।
