Nawazuddin Siddiqui: 'हमारे पास बहुत अच्छे अभिनेता हैं', नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इरफान खान से तुलना पर कही ये बात

Nawazuddin Siddiqui: हाल में ही नवाजुद्दीन से सवाल किया गया कि क्या भारत को अलपचीनो या इरफान खान जैसे एक्टर वापस मिल गए हैं और क्या वह इस तुलना से सहमत हैं, तो उन्होंने बड़ा ही चौंकाने वाली बात कही।

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 2:42 PM
Story continues below Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इरफान खान से तुलना पर कही ये बात

Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) भारतीय सिनेमा के वर्सटाइल एक्टर में से एक हैं, जिन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम कर लोगों का दिल जीता हैं। अपने उल्लेखनीय अभिनय कौशल से उन्होंने मनोरंजन जगत में एक अलग मुकाम हासिल किया है और अक्सर उनकी तुलना दिवंगत दिग्गज अभिनेता इरफान खान से होती रहती है। हालांकि जब उनसे इस तुलना के बारे में सवाल किया गया तो उनका रुख बिल्कुल अलग था।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके है। उनकी एक्टिंग लोगों को बेहद पसंद आती है। अपने उल्लेखनीय अभिनय कौशल से उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अक्सर उनकी तुलना दिवंगत दिग्गज अभिनेता इरफान खान से की जाती है। अब हाल में जब उनसे इस तुलना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी समझदारी से जवाब दिया है।

जब नवाजुद्दीन से पूछा गया कि क्या भारत को अलपचीनो या इरफान खान मिल गए हैं और क्या वह इस तुलना से सहमत हैं, तो उन्होंने कहा, "हमें पश्चिम से मान्यता की आवश्यकता नहीं है। यहां कई अच्छी फिल्में बनी हैं और वहां कई अच्छी फिल्में बनी हैं और यहां कई बुरी फिल्में बनी हैं और वहां भी कई बुरी फिल्में बनी हैं। यह एक तथ्य है। हमारे पास ऐसे कई महान अभिनेता हैं, जिनके नाम आपने लिए हैं जैसे नसीर साहब, मनोज भाई, ओम पुरी साहब, इरफान भाई।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी निस्संदेह भारतीय सिनेमा के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं, जो लगातार पर्दे पर बेहतरीन अभिनय करते रहे हैं। जहाँ उन्हें सशक्त और सार्थक भूमिकाएँ चुनने के लिए जाना जाता है, वहीं उनका सम्मोहक अभिनय दर्शकों के मन पर गहरा प्रभाव छोड़ता है।

बड़े बजट की फिल्मों से दूरी बनाने पर भी एक्टर खुलकर अपनी बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा था कि हमारी फिल्में सिर्फ 200 से लेकर 300 स्क्रीन पर लगती हैं। जबकि स्टार किड की फिल्में हर मूवीहॉल में रिलीज की जाती हैं। फिल्म को चाहें लोग देखना चाहे या नहीं।


नवाजुद्दीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म थामा में दिखने वाले हैं। यह एक कॉमेडी, हॉरर फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में दिखेंगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म इस साल सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है। नवाज के फैंस उनको फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं नवाजुद्दीन 'रात अकेली है 2' में नजर आएंगे।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Aug 11, 2025 2:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।