बी-टाउन में उस शाम की खूब चर्चा रही जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीमियर हुआ। 17 सितंबर की इस खास रात को मुंबई में बॉलीवुड सितारों का जबरदस्त जमावड़ा हुआ, लेकिन सुर्खियां सबसे ज्यादा दो डिवाज ने बटोरीं और वह हैं सुहाना खान और अनन्या पांडे। दोनों का लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा और फैशन लवर्स के बीच चर्चाओं का विषय बन गया।
सुहाना का येलो गाउन बना चर्चा का कारण
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जहां हाल ही में फिल्म ‘आर्चीज’ से बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं, वहीं इस इवेंट में वह अपने भाई को सपोर्ट करने पहुंची थीं। सुहाना ने प्रीमियर में मसटर्ड येलो फ्लोर लेंथ गाउन पहना, जिसमें थाई हाई स्लिट भी था। उनका बोल्ड और ग्लैमरस अवतार हर किसी का ध्यान खींचता रहा। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, सुहाना के इस गाउन की कीमत करीब 2.95 लाख रुपए है। उनका लुक तेजी से वायरल हो गया और फैंस जमकर तारीफ करने लगे।
अनन्या का क्लासी सिल्वर अवतार
सुहाना के साथ इस इवेंट में उनकी बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी नजर आईं। अनन्या ने सिल्वर टोन लेस ट्रिम फ्लोर लेंथ गाउन पहना था, जो क्लासी लुक देने के साथ उनकी पर्सनैलिटी को और निखारता दिखा। जानकारी के मुताबिक, अनन्या की ड्रेस की कीमत करीब 78,000 रुपए है। दोनों ने मीडिया को खूब पोज दिए और फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते छा गए।
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ और खान परिवार की खुशी
इस खास मौके पर खान परिवार बेहद उत्साहित रहा। आर्यन खान ने इस सीरीज से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है, जिससे शाहरुख और गौरी भी गर्वित महसूस कर रहे हैं। बॉलीवुड सितारों ने न सिर्फ आर्यन को बधाई दी, बल्कि परिवार की खुशी में शामिल भी हुए। सीरीज की चर्चा हर तरफ हो रही है, और आर्यन का नया सफर फैंस को इंस्पायर कर रहा है।
प्रीमियर के बाद सोशल मीडिया पर सुहाना और अनन्या का फैशन स्टाइल छा गया। यूथ से लेकर बॉलीवुड लवर्स तक हर कोई उनके आउटफिट और लुक्स की बातें करता दिखा। ऐसे मौके पर ग्लैमर और फैशन का हाई डोज देखने मिलता है, जिससे स्टार्स के ट्रेंडिंग लुक्स आगे भी फैशन का हिस्सा बन जाते हैं।