यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक: अ फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' में नयनतारा का पहला लुक रिलीज हो गया है। बुधवार को शेयर किया गया पोस्टर नयना तारा को गंगा के किरदार में दिखाता है - हाथ में गन थामे, कैसिनो के दरवाजे पर सख्त नजरों से घूरती हुईं। ये इंटेंस अवतार फिल्म की डार्क और खतरनाक दुनिया का संकेत देता है।
पोस्टर में नयनतारा का कमांडिंग पोज और स्ट्रॉन्ग एक्सप्रेशन बताता है कि गंगा कोई साधारण रोल नहीं। वो महत्वाकांक्षा, खतरे और मोरल ग्रे एरिया की दुनिया में राज करती नजर आ रही हैं। डायरेक्टर गीता मोहनदास ने कहा, "नयनतारा को हमेशा से अलग अंदाज में पेश करना चाहती थीं। उनकी दो दशक लंबी करियर में ये नया चेहरा है। शूटिंग के दौरान उनकी पर्सनालिटी गंगा से इतनी मैच कर गई कि ये परफेक्ट फिट हो गया।" इससे पहले कियारा आडवानी को नादिया और हूमा कुरैशी को एलिजाबेथ के रूप में पेश किया गया था।
फिल्म और किरदार की खासियत
- टॉक्सिक का निर्देशन गीतु मोहनदास कर रही हैं और यह फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी।
- पहले ही कीआरा आडवाणी और हुमा कुरैशी के लुक्स सामने आ चुके थे, अब नयनतारा का अवतार चर्चा का केंद्र बन गया है।
- गंगा का किरदार फिल्म की कहानी में बेहद अहम माना जा रहा है, जो शक्ति, रहस्य और दृढ़ता का प्रतीक है।
केजीएफ चैप्टर 2 की सुपरहिट के बाद यश की 'टॉक्सिक' फैंस का बेसब्री से इंतजार कर रही है। गीता मोहनदास के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म डार्क ह्यूमन इंस्टिंक्ट्स को स्टाइलिश नैरेटिव से दिखाएगी। यह फिल्म कन्नड़ और इंग्लिश में बन रही है और साथ ही में हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम में डब्ड वर्जन भी आएंगे। प्रोडक्शन में वेंकट के. नारायण और यश (KVN प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस) हैं। सिनेमेटोग्राफी राजीव रवि, म्यूजिक रवि बसरूर और एडिटिंग उज्वल कुलकर्णी की है। 19 मार्च 2026 को ईद-उगादी-गुड़ी पड़वा के त्योहारों पर रिलीज होगी।
पिछले हफ्तों में कैरेक्टर पोस्टर्स ने हाइप बढ़ाया है। यश-नयना तारा की जोड़ी साउथ सिनेमा को नई ऊंचाई देगी। फिल्म का टाइटल स्लोगन "His Untamed Presence, Is Your Existential Crisis" रहस्यमयी वाइब देता है।