OTT Release This Week: इस हफ्ते यानी 15 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, ज़ी5 पर कई नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होने के लिए तैयार हैं। यानी इस सिने लवर्स के लिए भरपूर मनोरंजन का फुल बंदोबस्त हो गया है, जिसमें बेहद चर्चित रोमांटिक सीरीज़ 'एमिली इन पेरिस', मिस्ट्री ड्रामा 'मिसेज देशपांडे' और कॉमेडी ड्रामा 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' भी हैं।
एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane Ki Deewaniyat)- 16 दिसंबर-नेटफ्लिक्स
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने को तैयार है। वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी की वजह से फिल्म सुपरहिट रही, लेकिन अब ओटीटी कमाल करेगी या नहीं देखना होगा।
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'थामा' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है। अब ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी।
रात अकेली है द बंसल मर्डर्स (Raat Akeli Hai:The Bansal Murders)- 19 दिसंबर-नेटफ्लिक्स
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रात अकेली है' का सीक्वल मनोरंजन करने के लिए तैयार हा। हनी त्रेहन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी रिच बंसल फैमिली की मर्डर मिस्ट्री को सुलाधती दिखने वाली है।
मिसेज देशपांडे ( Mrs. Deshpande)-19 दिसंबर-जियो हॉटस्टार
माधुरी दीक्षित की साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज 'मिसेज देशपांडे' ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इसमें धक-धक गर्ल एक हाउसवाइफ के रोल में दिखेंगी। फिल्म में वह एक सीरियल किलर बनी हैं।
दाऊद तमिल क्राइम-कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म है। यह लिंगा जो एक एक टैक्सी ड्राइवर है उसकी कहानी बताती है। वह खतरनाक ड्रग तस्करी के धंधे में फंसा जाता है। ये फिल्म को 19 दिसंबर से लायंसगेट प्ले ओटीटीप्ले पर स्ट्रीम होगी।
रोमांटिक कॉमेडी सीरीज़ 'एमिली इन पेरिस' के पांचवें सीज़न में एमिली कूपर रोम पहुंचती हैं। वहां वे एजेंसी ग्रेटो रोम की हेड का पद संभालतीनजर आती हैं। इटली की कैप्टिल में लाइफ को एडजस्ट करने के दौरान उसे प्रोफेशनल और इतालवी प्रेमी मार्सेलो मुरातोरी (यूजेनियो फ्रांसेस्किनी) के साथ रोमांटिक चैलेंजेस फेस करने होते है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 18 दिसंबर से देख सकते हैं।
फोर मोर शॉट्स प्लीज सीज़न 4
इस मोस्ट पॉपुलर शो के लास्ट सीज़न में चार दोस्तों, दामिनी, अंजना, उमंग और सिद्धि की कहानी देखने को मिलेगी। चारों मिलकर इमोशनल उथल-पुथल और जीवन की परेशानियों का सामना करती हैं। फोर मोर शॉट्स प्लीज सीज़न 4 को ओटीटी के प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 19 दिसंबर, 2025 से स्ट्रीम होगी।