OTT Releases this week: जुलाई के दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिन्हें आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। इस हफ्ते ओटीटी पर कई पॉपुलर शो और फिल्में रिलीज होने जा रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते थ्रिलर, सस्पेंस, कॉमेडी और हॉरर से भरपूर फिल्में रिलीज होने वाली है। जुलाई के दूसरे वीकेंड में ओटीटी पर 'आप जैसा कोई' और 'स्पेशल ऑप्स सीजन 2' जैसे कई फिल्में और सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली है, जिन्हें आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं।
आइए जानते हैं इस हफ्ते Netflix, Prime Video, SonyLIV और Jio Hotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही है।
'स्पेशल ऑप्स सीजन 2' (JioHotstar)
केके मेनन 'स्पेशल ऑप्स सीजन 2' में एक बार फिर रॉ एजेंट हिम्मत सिंह के किरदार में नजर आएंगे। इस बार उनकी टीम को साइबर दुनिया में बढ़ते खतरे से निपटना होगा। पहले यह शो 11 जुलाई को JioHotstar पर आने वाला था, लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट 18 जुलाई 2025 तय की गई है।
आर माधवन और फातिमा सना शेख एक नई रोमांटिक फिल्म 'आप जैसा कोई' में नजर आएंगे। इस फिल्म में आर माधवन एक शांत स्वभाव वाले संस्कृत प्रोफेसर का किरदार निभा रहे हैं, जिनकी दुनिया तब बदलती है जब उनकी मुलाकात एक बेफिक्र फ्रेंच टीचर से होती है। यह फिल्म प्यार और समाजिक सोच के टकराव को दिखाती है। 'आप जैसा कोई' 11 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
टोविनो थॉमस की फिल्म 'नारिवेटा' 11 जुलाई को SonyLIV पर रिलीज हो रही है। इसकी कहानी एक सीआरपीएफ अफसर पीटर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 2003 के मुथंगा आदिवासी आंदोलन के बीच खुद को एक मुश्किल हालात में पाता है। फिल्म में सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को गहराई से दिखाया गया है। टोविनो थॉमस, सूरज वेंजारामूडु और चेरन इसमें अहम किरदार निभा रहे हैं।
‘बैलार्ड’ वेब सीरीज ‘बोश: लिगेसी’ यूनिवर्स का स्पिन-ऑफ है, जिसमें मैगी क्यू एक जांबाज एलएपीडी डिटेक्टिव रेनी बैलर्ड के रोल में नजर आएंगी। वह एक खास टीम के साथ पुराने अधूरे मामलों की जांच करती है, जहां उसके पास सीमित संसाधन होते हैं। यह सीरीज पुराने ढंग की जासूसी और आधुनिक फोरेंसिक तकनीकों को मिलाकर बनाई गई है। ये सीरीज 9 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
'ऑल्मोस्ट कॉप्स' (Netflix)
'ऑल्मोस्ट कॉप्स' एक हल्की-फुल्की डच कॉमेडी सीरीज है, जिसमें एक अफसर को एक पुराने बदनाम जासूस के साथ मजबूरी में काम करना पड़ता है।। उनकी उलझनों और टकराव भरी साझेदारी में कई मजेदार मोड़ आते हैं। यह शो 11 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगा।